Happy Lohri 2025 Wishes Messages In Hindi: लोहड़ी के इन प्यार भरे हिंदी Wishes, Messages, GIF से अपने पंजाबी दोस्तों को दें शुभकामनाएं, बोलें हैप्पी लोहड़ी यारा
Happy Lohri Wishes 2025 Message For Friends, Family and Colleagues: इस साल 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। पंजाबियों के लिए ये त्योहार बेहद खास है। इस मौके पर आप अपने यार-दोस्तों को लोहड़ी की लख लख बधाइयां देना चाहते हैं तो यहां से शुभकामना संदेश दे सकते हैं।
happy lohri wishes 2025 in hindi lohri shayari for family
Happy Lohri Wishes 2025 Message For Friends, Family and Colleagues: मकर संक्रांति के एक दिन पहले उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल ये स्पेशल दिन आज है। लोहड़ी सर्दियों के मौसम से पहले बोई गई फसलों की पर्याप्त कटाई के लिए सूर्य देव और अग्नि देव के प्रति आभार व्यक्त करने का उत्सव है। इस खास मौके पर शाम के समय में अग्नि जलाई जाती है और उसके आसपास पारंपरिक डांस भांगड़ा किया जाता है। इसके अलावा इस मौके पर रेवड़ी और मूंगफलियां भी अग्नि में डाली जाती हैं। अगर आपके घर में भी लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है या आपके कोई पंजाबी दोस्त हैं तो आप उन्हें लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं। यहां से देखें लोहड़ी स्पेशल विशेष हिंदी में-
1) मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
2) जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
3) मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
lohri wishes in hindi for punjabi friends
4) फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
5) लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
6) फसल का यह खूबसूरत त्योहार,
आपके जीवन को खुशियों से भर दे,
जीवन में सफलताओं की बहार आए,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
Lohri Shubhkamnayen Hindi Mein
7) मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए,
हर दिन सुख और शांति,
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
8) एक सुबह नई सी,
कुछ धूप अब नहीं रहेंगे,
हम सब करेंगे पूजा पाठ,
खाएंगे तिल गुड़ के लड्डू साथ,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
9) सर्दी की थर्राहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़,
की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
10) हर दिन सजे नए सपनों से,
जीवन आबाद हो अपनो से,
लोहड़ी लेकर आएं सुख- समृद्धि की बहार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार,
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited