Happy Maha Navami Wishes Images 2022: इन तस्वीरों और संदेशों से दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं
Happy Maha Navami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। आप अपनों को इन संदेशों और तस्वीरें से बधाई दे सकते हैं।
Happy Maha Navami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो चुके हैं और आज नवमी तिथि है। नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि की अंतिम तिथि को मां दुर्गा सिद्धिदात्री के अवतार लेकर सभी कार्यों को सिद्ध करती हैं और ऐसी मान्यता है कि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से मोक्ष,परमगति की प्राप्त होती है और अभिष्ट कार्यों की सिद्धि होती है। 9 दिनों तक 9 अलग अलग देवियो की पूजा के बाद अगले दिन दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है। सभी लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अपनों को शुभकामना संदेश के रुप में इन संदेशों और तस्वीरों को भेज सकते हैं।
हिंदी में नवरात्रि की शुभकामकनाएं
राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
हैप्पी नवरात्रि
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
नवरात्र की शुभकामनाएं!
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
शुभ नवरात्रि 2022
इस नवरात्रि
माँ दुर्गा आपके घर आये,
ढेर सारी खुशियाँ लाये
आपका जीवन निहाल हो जाए,
हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं.
नवरात्रि 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्रि 202
माँ की अराधना का ये पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की आपको बहुत बधाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Kaifi Azmi Shayari: झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं.., दिल को सुकून देने के लिए पढ़ें कैफी आज़मी के 22 मशहूर शेर
Anand Mahindra Powerful Motivational Quotes: जीवन को नई दिशा दिखाती है आनंद महिंद्रा की ये बातें, आपने मान ली तो सफलता चूमेगी कदम
Home Remedies for WhiteHeads: चेहरे के व्हाटहेड्स होंगे जड़ से गायब, बस अपना लें ये घरेलू नुस्खे
कपल्स के लिए 'काल' बना Phubbing, बेडरूम में फबिंग करवा रहा तलाक, धड़ाधड़ टूट रहे रिश्ते, जानिए क्या बला है ये
सर्दियों में कटी-फटी स्किन से छुटकारा पाने के लिए लोशन नहीं बल्कि इस ड्राई फ्रूट के तेल का करें इस्तेमाल, त्वचा में आएगी नई जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited