Happy Maha Navami 2022 Wishes, Shayari: दुर्गाष्टमी पर शायरी से भेजें शुभकामनाएं

Happy Maha Navami 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: देश में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे तो नवरात्रि का हर दिन बेहद खास होता है। लेकिन, अष्टमी, नवमी और दशमी का दिन बेहद खास माना जाता है। इस साल 4 अक्टूबर को नवमी पड़ रही है। इस मौके पर आप इस तरह से बधाई संदेश भेज सकते हैंं।

दुर्गा मवमी की शायरी

Happy Maha Navami 2022 Wishes Shayari in Hindi: देश में इस समय नवरात्रि का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन, इस त्योहार में अष्टमी और नवमी का खासा महत्व होता है। अष्टमी पर जहां लोग माहागौरी की पूजा करते हैं, वहीं नवमी पर सिद्धिदात्री का पूजन होता है। कुछ लोग जहां अष्टमी पर कन्या पूजन करते हैं, वहीं कुछ नवमी पर कन्या खिलाते हैं और उसके बाद अपना व्रत तोड़ते हैं। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को मैसेज करके, फोन कर, संदेश भेजकर, स्टेट्स लगाकार शुभकामनाएं देते हैं। तो आप भी इस नवमी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोंको, स्टेट्स, वॉलपेपर के जरिए नवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

संबंधित खबरें

लक्ष्मी का हाथ हो

सरस्वती का साथ हो

गणेश का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।।

संबंधित खबरें

maha navami quotes

संबंधित खबरें
End Of Feed