Happy Mahashivratri 2024 Shayari: ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास...महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा

Happy Mahashivratri 2024 Shayari in Hindi: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बेहद खास महत्व है। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा।

Happy Mahashivratri

Happy Mahashivratri

Happy Mahashivratri 2024 Shayari in Hindi: महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बेहद खास महत्व है। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन सभी लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और साथ ही एक दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबि रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को महाशिवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें महाशिवरात्रि विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, मैसेज हिंदी में।

Happy Mahashivratri 2024 Shayari in Hindi

1. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

हैप्पी महाशिवरात्रि 2024 !

2. काल भी तुम और महाकाल भी तुम

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम

शिव भी तुम और सत्य भी तुम!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

3. एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं !

4. तन की जाने

मन की जाने

जाने चित की चोरी

उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।

महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !

5. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान

मैं तो भस्मधारी हूं

भस्म से होता जिनका श्रृंगार

मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!

हैप्पी शिवरात्रि !

6. आज जमा लो भांग का रंग

आपके जीवन बीते खुशियों के संग

भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर

आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग!

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

7. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े

जो भक्त हो महाकाल का!

हैप्पी शिवरात्रि !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited