Happy Mahashivratri 2024 Wishes Images, Quotes: 'काल भी तुम, महाकाल भी तुम..', महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ऐसे शानदार मैसेजेस, फोटोज और कोट्स
Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Whatsapp Status Images Video Download in Hindi: महाशिवरात्रि के इश पानव पर्व पर अपनों को इन खूबसूरत औऱ भक्तिमय संदेशों और कोट्स से शुभकामना भेज सकते हैं।
Happy Mahashivratri 2024 Wishes Images: महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश
Happy Mahashivratri 2024 Wishes Images, Messages, and Status: आज देशभर में महादेव के भक्तों का महापर्व महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की कतारें नजर आ रही हैं। घरों में भी लोग भगवान शंकर की आराधना करते नजर आ रहे हैं। शिव भक्तों में उल्लास का माहौल है। जगह-जगह शिव के भजन और भक्ति गीत सुनाई दे रहे हैं। इस दिन उपवास रखने के बाद भी लोगों में गजब की ऊर्जा दिखाई दे रही है। महाशिवरात्रि का पर्व महादेव के भक्तों के लिए सबसे बड़ा उत्सव है। मान्यता है कि आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का ब्याह हुआ था।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप अपने करीबियों को ऐसे शानदार संदेश भेजकर उनका दिल जीत सकते हैं। ये सारे संदेश भोलेनाथ की भक्ति के रंग में सराबोर हैं:
1.शिव में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास,आदि शिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार।
महाकाल से ही होती है, मेरे अच्छे दिन की शुरुआत, जय शिव शंभू, जय जय महादेव।
2.काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
3.विश पीने का आदि है मेरा भोला
नागों की माला और बाघों का चोला पीछे चलता है भूतों का टोला
मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
4.एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !
5.भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है
शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है,
जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम
कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है
6.तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
7.भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
8.ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
हैप्पी शिवरात्रि !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Makar Sankranti 2025 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल.. मकर संक्रांति पर ऐसे दें अपनो को बधाई, देखें हैप्पी संक्रांत
Helicopter Parenting: क्या होती है हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग, क्यों इसमें घिरते जा रहे पैरेंट्स, इसे क्यों खतरनाक मानते हैं एक्सपर्ट्स
BR Ambedkar Motivational Quotes: कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा कर देंगे BR Ambedkar के ये विचार, यहां पढ़ें उनके मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Birthday Wishes for Mother-in-law: सासू मां के जन्मदिन को बनाएं यादगार, बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश
Sorry Quotes for Friends: दोस्त है नाराज? भेजं ये सॉरी कोट्स, संदेश और शायरी, दौड़कर लगा लेगा गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited