Happy Maha Shivratri 2024 Hindi Shayari, Wishes: महाशिवरात्रि पर भेजें ऐसी लेटेस्ट शानदार हिंदी शायरियां, सदा बना रहेगा शिव-शक्ति का आशीर्वाद

Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: शिव और शक्ति के विवाह की मधुर बेला को महाशिवरात्रि पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च शुक्रवार को मनाई जाएगी, इस पावन पल पर शिव जी के भक्तों को शायराना अंदाज में भेजें बधाई संदेश। देखें महाशिवरात्रि विशेज, कोट्स, शायरी।

Happy maha shivratri 2024 wishes shayari in hindi

Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का उत्सव मनाने के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इस साल शिव और शक्ति का महा मिलन 8 मार्च शुक्रवार के दिन होगा और इसी दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। प्रभु के विवाह उत्सव का बधाई देने के लिए परिवार और दोस्तों को भेजें ये महाशिवरात्रि की शायरी। देखें महाशिवरात्रि 2024 विशेज, कोट्स, शायरी इन हिंदी।

हैप्पी महाशिवरात्रि शायरी इन हिंदी, Maha Shivratri Shayari in Hindi

1. एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !

2. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान

मैं तो भस्मधारी हूं

भस्म से होता जिनका श्रृंगार

मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!

हैप्पी शिवरात्रि !

Maha Shivratri wishes in hindi

Happy MahaShivratri wishes

End Of Feed