Maharana Pratap Jayanti 2024 Hindi Wishes: महाराणा प्रताप जयंती पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरियां

Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes in Hindi: मेवाड़ का शेर कहे जाने वाले और भारत के भारत के वीर और शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की आज जयंती है। ऐसे में उनकी जयंती के मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Maharana Pratap Jayanti 2024 Hindi Wishes: महाराणा प्रताप जयंती पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरियां

Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes in Hindi: अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबित महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ में हुआ था,जिस वजह से उनकी जयंती हर साल 9 मई को मनाई जाती है, लेकिन हिंदू पंचांग के मुताबित, महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था, इसलिए इस साल तिथि के हिसाब से 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है। यह राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वालों के लिए बड़ा दिन है। महाराणा अपनी वीरता और साहस के लिए जाने जाते थे। मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ उनकी वीरता और अदम्य साहस की कहानियां आज भी लोगों को काफी प्रेरित करती है। राजस्थान के राजपूत महाराणा प्रताप की जयंती को खूब धूम धाम के साथ मनाते हैं। ऐसे में उनकी जयंती पर अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश (Maharana Pratap Jayanti Wishes), मैसेज, कोट्स, शायरी, विशेज, फोटोज।

Maharana Pratap Jayanti 2024 Quotes in Hindi

1. वीरता की गाथा है, मेवाड़ की धरती,

जहां जन्मे थे प्रताप, वीर पुरुष महान,

हल्दीघाटी में जंग, जिसका इतिहास गौरवमय,

मुगलों से लड़े, हार नहीं मानी कभी।

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

2. वीर योद्धा महाराणा प्रताप,

जिनकी वीरता है अथाह,

चेतक घोड़ा रहा साथी,

लड़े मिलकर युद्ध का मैदान।

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

3. स्वाभिमान की रक्षा, धर्म की रक्षा,

हर पल रहा उनका ध्यान,

वीरता और शौर्य की प्रतिमा,

महाराणा प्रताप का नाम।

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

4. आज जयंती है वीर की,

आओ मिलकर करें नमन,

उनके आदर्शों पर चलें,

बनें हम भी सच्चे देशभक्त।

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi

5. वीर पुरुष महाराणा प्रताप,

आपकी जयंती पर वंदन,

आपकी वीरता रहे सदैव,

हमारे लिए प्रेरणा स्रोत।

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

6. जब-जब तेरी तलवार उठी

तो दुश्मन टोली डोल गयी

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की

जब-जब तू ने हुंकार भरी !

महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!

7. हर मां की ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे

देख उसकी शक्ति को, हर दुशमन उससे डरा करे !

Happy Maharana Pratap Jayanti!

Maharana Pratap Jayanti 2024

8. मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊंगा

वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा

मैं भी वही महाराणा प्रताप बन जाऊंगा !

Happy Maharana Pratap Jayanti!

9. साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार

वीरता का प्रतीक मेवाड़ी सरदार

हिंदुओं की शान है आज भी

जिनका नाम है महाराणा प्रताप!

महाराणा प्रताप जयंती की बधाई !

10. प्रताप के शौर्य की गाथा, हर कोई सुनाएगा गाकर

मातृभूमि भी धन्य हो गई, प्रताप जैसा पुत्र पाकर !

Happy Maharana Pratap Jayanti!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited