Happy Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes: महाराणा प्रताप जयंती के दिन परिजनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश और कोट्स

Happy Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes (महाराणा प्रताप जयंती शुभकामना संदेश): शौर्य की एक नई परिभाषा लिखी थी, बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी। आज यानी 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुआ था,जिस वजह से उनकी जयंती हर साल 9 मई को मनाई जाती है, लेकिन हिंदू पंचांग के मुताबित, महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था। इसलिए इस साल उनकी जयंती 9 जून यानी आज मनाई जा रही है। ऐसे में अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये खास संदेश। यहां देखें महाराणा प्रताप जंयती विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी।

Happy Maharana Pratap Jayanti 2024

Happy Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes (महाराणा प्रताप जयंती शुभकामना संदेश): महाराणा प्रताप जयंती राजपूतों द्वारा खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। उनका जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था। महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Jayanti) ने शक्तिशाली मुगल साम्राज्य के खिलाफ अपने मेवाड़ राज्य की रक्षा में बेजोड़ साहस और अटूट दृढ़ संकल्प का उदाहरण दिया था। उनकी प्रसिद्ध लड़ाइयां, विशेष रूप से हल्दीघाटी की लड़ाई, स्वतंत्रता और उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिरोध के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जूलियन कैलेंडर के अनुसार, महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था। हालांकि, जूलियन कैलेंडर अप्रचलित हो गया और उसकी जगह ग्रेगोरियन कैलेंडर ने ले ली - जिसके अनुसार, महाराणा प्रताप का जन्म 19 मई, 1540 को हुआ था। वर्तमान समय में, हिंदू कैलेंडर का पालन किया जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी। उनकी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और उनके साहसों के बारे में बताया जाता है। इस मौके पर लोग अपने राजपूत भाईयों को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें महाराणा प्रताप जयंती बधाई संदेश, कोट्स, मैसेज, विशेज, शायरी, फोटोज।

Happy Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes in hindi

1. शौर्य की एक नई परिभाषा लिखी थी,

बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी।

मरे हुए भार में जिसने नई जान फूंकी थी,

End Of Feed