Happy Maha Shivratri 2024 Hindi Wishes, Images: महाशिवरात्रि पर भेजें अपनों को ऐसे खास संदेश, जीत लेंगे दिल
Happy Mahashivratri 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। ये हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार होता है। ऐसे में महाशिवरात्रि की बधाई देने के लिए अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश।

Happy Maha Shivratri 2024 Hindi Wishes
Happy Mahashivratri 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: महाशिवरात्रि का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर लोग उपवास रखते हैं और साथ ही भोलेनाथ को जलाअभिषेक करते हैं। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शंकर को बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत, चंदन, भस्म, पुष्प आदि अर्पित किया जाता है। दूध और गंगाजल से अभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्ना होते हैं और भक्तों की हर मुराद को पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में भजन किर्तन का भी आयोजन किया जाता है। इस पावन अवसर पर लोग एक दूससे को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी शिवरात्रि के मौके पर किसी खास को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें महाशिवरात्रि की शायरी, कोट्स, विशेज, मैसेज, फोटोज, वीडियोज।
Happy Mahashivratri 2024 Hindi Wishes Images, Quotes
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग,
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में,
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
विष पीने का आदि है मेरा भोला
नागों की माला और बाघों का चोला
पीछे चलता है भूतों का टोला
मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला
हैप्पी महाशिवरात्रि!
भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है
शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है,
जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम
कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि 2024 की बधाई!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में,
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Leg Mehndi Designs: सावन में मोरनी बनकर घूमती हैं लड़कियां, पैरों में लगाती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी, देखें Foot Mehndi Design Photo

Evening Snacks Dabeli Recipe: चटपटी चटनी के साथ ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दाबेली, नोट करें दाबेली रेसिपी इन हिंदी

पेट हर वक्त रहता है गड़बड़, तो आज से शुरू कर दें मलासन वॉक, हमेशा फिट एंट फाइन रहेगा Stomach

कोहनी का कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, आज ही अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

टीनएज बच्चों के चेहरे पर हो रहे खूब पिंपल्स? तो रोजाना करें ये 5 आसान काम, बेदाग हो जाएगी स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited