Happy Mahashivratri 2024 Wishes: आज जमा लो भंग का रंग... महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ऐसे बेहतरीन मैसेजेस, HD फोटोज और शायरी
Happy Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि के मौके पर आप इस दिन से जुड़े मैसेजेस, विशेज, फोटो, शायरी आदि भेजकर अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि का दिन खास बना सकते हैं।
Happy Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर करीबियों और दोस्तों को भेजें ये मैसेजेस, फोटो, शायरी।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024 विशेज (
1. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
2. काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3. एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
4. तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
5. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
हैप्पी महाशिवरात्रि
6. आज जमा लो भांग का रंग
आपके जीवन बीते खुशियों के संग
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग!
महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
7. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
8. अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
9. गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक बधाई
10. मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक बधाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
World Hindi Day 2025 Wishes, Images, Shayari, Quotes: सारे देश की आशा है, हिन्दी अपनी भाषा है.., विश्व हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी और फोटोज
Tirupati Balaji Temple: तिरुपति मंदिर में मुंडन के बाद कहां जाते हैं आपके बाल, क्यों भारतीयों के 'वर्जिन हेयर' की दीवानी है दुनिया
Rangoli for National Youth Day 2025: स्वामी वेवेकानंद जयंती पर बनाएं ये टॉप 5 रंगोली डिजाइन, देखें नेशनल यूथ डे के Easy Rangoli Design Photo
Republic Day 2025 Ticket Booking: रग-रग को देश प्रेम के भाव से भर देगी गणतंत्र दिवस परेड, सस्ते दाम में मिलेगी टिकट, जानिए बुक करने का प्रोसेस
Lohri 2025 Sundar Mundariye Song Lyrics: लोहड़ी पर बिना भूले गाएं, देखें सुन्दर मुंदरिए हो-तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टीवाला हो के बोल लिखित में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited