Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes: प्रियजनों और दोस्तों को दें महावीर जयंती की बधाई, भेजें ये शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: महावीर जयंती के त्योहार को जैन धर्म के लोग भगवान महावीर के जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं। भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 4 अप्रैल को महावीर जयंती का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा। इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं।

Mahavir Jayanti, Happy Mahavir Jayanti, Mahavir Jayanti Wishes

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Images: हैप्पी महावीर जयंती। (Pic-iStock)

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: जैन (Jain) धर्म का सबसे बड़ा त्योहार महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) है। महावीर जयंती के त्योहार को जैन धर्म के लोग भगवान महावीर के जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं। भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 4 अप्रैल यानी मंगलवार को महावीर जयंती का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा। इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों, करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं उनके मोबाइल पर भेजकर उनका दिन अच्छा बना सकते हैं।

महावीर जयंती के शुभकामना संदेश (Mahavir Jayanti Wishes in Hindi)

सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा

नवकार हमारी शान है

महावीर जैसा नायक पाया

जैन हमारी पहचान है।

हैप्पी महावीर जयंती।

आत्मा अकेले आती है

अकेले चली जाती है,

न कोई उसका साथ देता है

न कोई उसका मित्र बनता है।

हैप्पी महावीर जयंती।

क्रोध को शांति से जीते,

दुष्ट को साधुता से जीते,

कृपण को दान से जीते,

असत्य को दान से जीते,

असत्य को सत्य से जीते।

महावीर जयंती की बधाई।

भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,

बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।

करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,

भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।

महावीर जयंती की शुभकामनाएं।

अरिहंत की बोली

सिद्धों का सार

आचार्यों का पाठ

साधुओं का साथ

अहिंसा का प्रचार

मुबारक हो महावीर जयंती का त्यौहार!

छोड़ो सारे वैर-विरोध,

कभी न मन में लाना क्रोध,

बच्चों यह सब बातें समझना,

अच्छाई के मार्ग पर चलना,

महावीर के वचनों का पालन करना।

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जिनका नाम है;

पालीताना जिनका धाम है;

अहिंसा जिनका नारा है;

ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है।

महावीर जयंती मुबारक हो!

सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा

नवकार हमारी शान है,

महावीर जैसा नायक पाया,

जैन हमारी पहचान है

महावीर जयंती मुबारक

त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता,

बरसों की तपस्या का फल है यह,

वरना ऐसे ही कोई महावीर नहीं होता,

आओ महावीर को करें हम सब नमन।

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाओं

भगवान महावीर के उपदेश जग में फैलाओं।

हैप्पी महावीर जयंती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited