Happy Makar Sankranti 2023 Wishes Images, Messages: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये संदेश, खास मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: मकर संक्रांति भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है। यह लोहड़ी के अगले दिन मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश और शुभकामनाएं देते हैं।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको....भक्तिमय कोट्स से दें अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
संबंधित खबरें
मकर संक्रांति के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश और शुभकामनाएं (WhatsApp Social Media Wishes) भेजते हैं और सुखमय जीवन की कामना करते हैं। इस दौरान लोग हिंदी और अंग्रेजी की शायरी (Shayari), फोटो, बधाई संदेश, SMS भेजते हैं। अगर आप भी मकर संक्रांति पर अपने परिजनों को भेजने के लिए बधाई संदेश चाहते हैं तो नीचे दिए संदेशों को चुन सकते हैं।
शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस भेज दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2023 Wishes
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे -
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
Also Read: Happy Makar Sankranti 2023 Wishes Images, Message
सूर्य ने बदली अपनी राशि
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2023 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना।
पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.
Happy Makar Sankranti 2023
पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,
आप हमेशा रहें मेरे संग.
Happy Makar Sankranti
तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढे़र सारी मुराद
Also Read: Happy Makar Sankranti 2023 Wishes Images, Messages
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti
गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
खुशियों की आस, गुड़ की मिठास,
हर गम से दूर, अपनों के पास,
रंगीन पतंगों से आसमान सजाएंगे,
एक दूसरे के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे
मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई!
सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Makar Sankranti 2023
दिल को धड़कन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको सबसे पहले,
हैप्पी मकर sankranti.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited