Happy Makar sankranti 2024 wishes in Marathi: यहां देखें मकर संक्रांति के शुभेच्छा संदेश, मराठी में कहें हैप्पी संक्रांति

Happy Makar sankranti 2024 wishes in Marathi: मकर संक्रांति का त्योहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 15 जनवरी यानी आज बड़े धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है । वहीं कुछ जगहों पर लोग इसे कल भी मना चुके हैं।

Happy Makar sankranti 2024 wishes in Marathi

Happy Makar sankranti 2024 wishes in Marathi: मकर संक्रांति की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। यह त्योहार भारतवर्ष में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बेहद खास महत्व है। देश के साथ ही इसे नेपाल में भी बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। कई जगहों पर तो लोग पतंग भी उड़ाते हैं। सूर्य देव की पूजा-आराधना की जाती है। खुशियों के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को अलग-अलग भाषाओं में बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर अपने किसी खास को मराठी में संक्रांति की बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभेच्छा संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें मकर संक्रांति के मराठी शुभेच्छा संदेश, मैसेज, कोट्स, शायरी।

Happy Makar sankranti 2024 wishes in Marathi

कणभर तिळ मनभर प्रेम

गुळाचा गोडवा आपुलकी वाढवा।

Sankranti Wishes in Marathi

End Of Feed