Happy Makar Sankranti 2024 Hindi Shayari, Wishes: आया पतंग का त्योहार, दिल से दिल के जुड़ जाएंगे तार...शायराना अंदाज में कहें हैप्पी संक्रांति

Happy Makar Sankranti 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व का बड़ा महत्व होता है, इस दिन गंगा स्नान और तिल-गुड़ का दान किया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो मकर संक्रांति के ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Makar Sankranti

Happy Makar Sankranti

Happy Makar Sankranti 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: मकर संक्रांति सर्दियों के अंत और फसल के मौसम की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 15 जनवरी यानी आज मनाया जा रहा है। कुछ जगहों पर मकर संक्रांति का त्योहार14 जनवरी यानी कल मनाया गया इस अवसर पर सूर्यदेव की पूजा की जाती है, और उन्हें अर्ध्य दिया जाता है। मकर संक्रांति से ही गर्म दिनों की शुरुआत हो जाती है। मकर संक्रांति से दिन लंबी और रात छोटी होने लगती है। इस त्योहार को अलग अलग राज्यों में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। इस दिन गंगा स्नान और तिल-गुड़ का दान किया जाता है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के त्योहार को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता हैं, जैसे, तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण, हरियाणा और पंजाब में माघी के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग दही-चुरा का जमकर आनंद लेते हैं। साथ ही तिल-गुड़ का भी लुत्फ उठाते है। मकर संक्रांति शांति का प्रतिक माना जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर एक-दूसरे को बधाईयां भी लोग देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को मकर संक्रांति की बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Makar Sankranti Shayari

1. तिलकुट की खुशबू,

दही-चिवड़ा की बहार,

मुबारक हो आपको

नए साल का पहला त्योहार!

2. सपनों को लेकर मन में,

उड़ाएंगे पतंग आसमान में,

ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।

3. आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,

मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति।

4. सूर्य ने बदली अपनी राशि

गंगा स्नान कर आए सब उपवासी

जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार

आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार।

5. सूर्य उज्ज्वल, तिल तिल सुनहरा

नई फसल की खुशबू, जीवन में खिले हर पल

मकर संक्रांति की सुबह लाए खुशियाों का मेला।

6. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,

मुबाराक हो आप सभी को मकर संक्रांति।

7. मकर संक्रांति के इस अवसर पर,

ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य,

और धन प्रदान करें।

8. पल पल सुनहरे फूल खिलें,

कभी न हो कांटों से सामना,

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,

यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

9. आपके दिन खुशियों से भरे हों,

खुशियों के सप्ताह,

समृद्धि से भरे महीने,

और उत्सव के वर्ष आपके रास्ते सजाएं।

10. चिंटू मुन्नू जल्दी आओ,

तिल्ली के लड्डू गब-गब खाओ,

लूटेंगे खूब पतंग इस बार,

आया है मकर संक्राति का त्‍योहार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited