Happy Makar Sankranti 2023 Hindi Shayari: शायराने अंदाज में दें अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Happy Makar Sankranti Wishes Shayari in Hindi 2023: हिंदी धर्म में मकर संक्रांति के पावन पर्व का विशेष महत्व है। यहां हम आपके लिए मकर संक्रांति के अवसर पर शानदार शायरी लेकर आए हैं, जिसे भेज आप अपने दोस्तो व सगे संबंधियों को मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं।

हैप्पी मकर संक्रांति विशेज शायरी इन हिंदी

Happy Makar Sankranti Wishes Shayari in Hindi 2023: मकर संक्रांति में अब गिनती के दिन बाकी हैं। हालांकि इस बार लोग मकर संक्रांति की तिथि को लेकर असमंज की स्थिति में हैं। वैसे तो मकर संक्रांति का पावन पर्व 14 जनवरी को मनाया (Makar Sankranti 2023) जाता है, लेकिन उदयातिथि 15 जनवरी को होने के कारण इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया (Happy Makar Sankranti Wishes) जाएगा। मान्यता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर गंगा स्नान करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान आदि करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सभी कष्टों का निवारण होता है। तथा समस्त सुखों को भोगने के बाद वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा धरती पर अवतरित (Happy Makar Sankranti Shayari) हुई थी। मकर संक्रांति में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोग व्हाट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को विशेज, कोट्स और शायरी भेज मकर संक्रांति बधाई दे रहे हैं। यहां हम आपके लिए शानदार शायरी लेकर आए हैं, जिसे अपने दोस्तों को भेज आप मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Makar Sankranti Shayari, Wishes Quotes, Messages In Hindi, शानदार शायरियों से अपनों को दें मकर संक्रांति की बधाई- मीठे गुड़ में मिल गये तिल,

उडी पतंग और खिल गये दिल,

हर पल सुख और हर दिन शांति

सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति।

- जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,

End Of Feed