Happy Makar Sankranti 2023 Hindi Shayari: शायराने अंदाज में दें अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti Wishes Shayari in Hindi 2023: हिंदी धर्म में मकर संक्रांति के पावन पर्व का विशेष महत्व है। यहां हम आपके लिए मकर संक्रांति के अवसर पर शानदार शायरी लेकर आए हैं, जिसे भेज आप अपने दोस्तो व सगे संबंधियों को मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं।
हैप्पी मकर संक्रांति विशेज शायरी इन हिंदी
Happy Makar Sankranti Wishes Shayari in Hindi 2023: मकर संक्रांति में अब गिनती के दिन बाकी हैं। हालांकि इस बार लोग मकर संक्रांति की तिथि को लेकर असमंज की स्थिति में हैं। वैसे तो मकर संक्रांति का पावन पर्व 14 जनवरी को मनाया (Makar Sankranti 2023) जाता है, लेकिन उदयातिथि 15 जनवरी को होने के कारण इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया (Happy Makar Sankranti Wishes) जाएगा। मान्यता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर गंगा स्नान करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान आदि करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सभी कष्टों का निवारण होता है। तथा समस्त सुखों को भोगने के बाद वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा धरती पर अवतरित (Happy Makar Sankranti Shayari) हुई थी। मकर संक्रांति में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोग व्हाट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को विशेज, कोट्स और शायरी भेज मकर संक्रांति बधाई दे रहे हैं। यहां हम आपके लिए शानदार शायरी लेकर आए हैं, जिसे अपने दोस्तों को भेज आप मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Makar Sankranti Shayari, Wishes Quotes, Messages In Hindi, शानदार शायरियों से अपनों को दें मकर संक्रांति की बधाई- मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति।
- जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।
- आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2022 की मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti Shayari For Friends, खूबसूरत शायरियों को भेज दोस्तों को कहें हैप्पी मकर संक्रांति- जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
- खुले आसमा में जमी से बात न करो,
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो,
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो,
फोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो।
- पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
Makar Sankranti Shayari For Family, परिवार के सदस्यों व सगे संबंधियों को इन शायरियों से दें मकर संक्रांति की बधाई- तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर दे आकाश में अपने रंग।
Happy Makar Sankranti 2023
= है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा.
Happy Makar Sankranti 2023
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता.
हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Shankranti Messages In Hindi, इन मैसेजेस को भेज अपनों को दें मकर संक्रांति की बधाई- भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये!
मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
- उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
- भगवान भास्कर आपको
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें।
शुभ मकर संक्रांति
- आपको और आपके पूरे परिवार को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
इन शायरी व मैसेजेस को भेज आप अपनों को मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited