Wedding Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi: भईया-भाभी को दें सालगिरह की बधाई, भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश, शायरी, Images
Wedding Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi: अगर आप भी अपने भैया-भाभी की शादी की सालगिरह पर उन्हें स्पेशल तरीके से बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और शानदार मैसेज, शायरी और कोट्स लेकर आए हैं।

Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi In Hindi
Wedding Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi: मैरिड कपल्स के लिए वेडिंग एनिवर्सरी बहुत खास दिन होता है। इस दिन खास घर के सभी लोग बेहद ही खुश होते हैं और सुबह से ही सेलिब्रेशन की तैयारियों में जूट जाते हैं। खासतौर से अगर शादी की सालगिरह भईया और भाभी की हो तो घर के छोटे भाई- बहन कुछ अधिक ज्यादा एक्साइटेड दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी भैया और भाभी की शादी की सालगिरह की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज, शायरी, शुभकामना संदेश, फोटोज लेकर आए हैं।
Wedding Anniversary Wishes, Shayari, Quotes For Bhaiya-Bhabhi In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी विशेज इन हिंदी) -
1) फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
2) समर्पण का दूसरा भाव है आप दोनों का रिश्ता
विश्वास की अनोखी गाथा है आप दोनों का रिश्ता
प्यार की सबसे बड़ी मिसाल हैं आप दोनों रिश्ता
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
3) एक दूसरे के बिना हो आधे-अधूरे हो
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे
हमेशा बना रहे आपका साथ
बस यहीं है रब जी मांग
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
4) विश्वास का यह बंधन यूं ही आप दोनों का बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
5) आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आप दोनों का रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है
आप दोनों का रिश्ता
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
6) शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आप दोनों के बीच सदा प्रेम बहता रहे
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
7) जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
8) प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों यूं ही जीवन भर साथ रहो
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
9) विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे
शादी की सालगिरह की बधाई भईया-भाभी
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
10) मैं आपके लिए बहुत खुश हूं
क्योंकि, आपकी शादी का एक और साल पूरा हुआ
साथ ही आपको खुशी मनाने का एक और मौका मिला है
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images: चेटी चंड बधाई संदेश इन हिंदी, झूलेलाल जयंती की विशेज, देखें हैपी सिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं

Gudi Padwa Wishes, Quotes, Shubhkamnyein: गुड़ी ऊंची करो, नए सपने सजाओ.. शायराना अंदाज में अपनों को भेजे गुड़ी पाडवा की बधाई, देखें हैप्पी गुडी पाडवा कोट्स, इमेज

Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: अखंड ज्योत कैसे बनाते हैं, जानें नवरात्र में अखंड ज्योत की बत्ती बनाने का सही तरीका

Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit: संस्कृत के इन श्लोक के साथ अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं, देखें हैपी Navratri संस्कृत विशेज

Gudi Padwa 2025 Rangoli Designs: गुड़ी पड़वा विशेष रंगोली डिजाइंस, नव वर्ष पर इन रंगोली डिजाइंस से सजाएं घर आंगन, देखें ट्रेडिशनल मराठी रंगोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited