Happy Marriage Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह पर इन कोट्स, मैसेज से अपनों को भेजें मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी

Happy Marriage Anniversary Wishes, Quotes, Status, Images in Hindi: शादी की सालगिरह वो खास पल दिन होता है जब लोग अपने अतीत के सुनहरे पलों को याद करते हैं और सेलिब्रेट करते हैं। वहीं सभी लोग किसी की शादी की सालगिरह पर शुभकामना संदेश भेजा करते हैं। अगर आप भी अपने किसी की सालगिरह को खास बनाना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, स्टेटस उन्हें भेज सकते हैं।

Happy Marriage Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह पर इन कोट्स, मैसेज से अपनों को भेजें मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Wedding Anniversary Quotes Status Images: शादी की सालगिरह किसी भी कपल के लिए एक बेहद खास दिन होता है। इस दिन को और खास बनाने के लिए हर जोड़ा कोई ना कोई तैयारी करता ही है, कपल की इस खुशी में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार और प्रियजन भी कपल्स को अपने शुभकामना संदेश (Good Morning Messages) भेजते हैं। जब आपके किसी खास की शादी की सालगिरह है और अगर आप सुबह सुबह उठते ही उन्हें एक प्यारा सा संदेश भेज दें तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। (Good Morning Quotes on Marriage Anniversary) यदि आप भी अपने किसी करीबी को उनकी सालगिरह के अवसर पर बधाई संदेश देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक बेहतरीन शुभकामना संदेश—

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

ख्वाहिश ऐ जिंदगी बस इतनी सी है, कि तुम्हारा साथ हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो।

शादी है विश्वास की गांठ, बढ़ती रहे ये साठ-गांठ, प्रेम आपका कोई पाए ना बांट, मुबारक हो आपको विवाह की वर्षगांठ।

Wedding Anniversary Quotes Status Images

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे, एक दूसरे से आप कभी ना रूठे, यूं यह सात जन्मो तक ये रिश्ता निभाएं, कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे।

थामें एक दूजे का हाथ, सदा बना रहे सदा आपका साथ, मुबारक हो शादी की वर्षगांठ।

marriage anniversary wishes for husband

फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जंचते हो साथ में।

साथ फेरो में बंधा ये प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।

marriage anniversary wishes for Wife

फूल से तुम महकते हो दिल तुम्हारा आबाद है ना, चांद से तुम चमकते हो रूह तुम्हारी शाद है ना, आज तुम्हारी सालगिरह है देखो हमें याद है ना।

विश्वास का ये बंधन यूं ही बना रहे आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, शादी की सालगिरह पर यही दुआ है मेरी, आपका जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहे।

marriage anniversary wishes for bhaiya bhabhi

जब तक सूरज चांद रहेगा, आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा।

आपका रिश्ता है विश्वास और प्रेम की सच्चाई, मेरी ओर से आपको सालगिरह की अनंत बधाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Happy Diwali 2024 Wishes Images Hardik Shubhkamnaye LIVE दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों संग शेयर करें ये 50 शानदार मैसेज कोट्स स्टेटस  यहां देखें फोटोज GIF Greeting Cards

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye LIVE: दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों संग शेयर करें ये 50+ शानदार मैसेज, कोट्स, स्टेटस, यहां देखें फोटोज, GIF, Greeting Cards

Happy Diwali Wishes Images Quotes in Hindi 2024 शुभ हो आपकी दिवाली इन कोट्स से अपनों को दीपावली की बधाई देखें दिवाली 2024 कोट्स इन हिंदी

Happy Diwali Wishes Images Quotes in Hindi 2024: शुभ हो आपकी दिवाली.. इन कोट्स से अपनों को दीपावली की बधाई, देखें दिवाली 2024 कोट्स इन हिंदी

Happy Diwali Wishes Quotes Images in Hindi आज दिवाली के झिलमिलाते दिन पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश देखें हैप्पी दिवाली कोट्स फोटो डाउनलोड विशेज शायरी

Happy Diwali Wishes, Quotes, Images in Hindi: आज दिवाली के झिलमिलाते दिन पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश.. देखें हैप्पी दिवाली कोट्स, फोटो डाउनलोड, विशेज, शायरी

Happy Diwali 2024 Hindi Wishes Images Shubh Deepawali LIVE दिवाली के इन खूबसूरत संदेशों को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं Facebook WhatsApp पर भेजें ये इमेजेज

Happy Diwali 2024 Hindi Wishes Images, Shubh Deepawali LIVE: दिवाली के इन खूबसूरत संदेशों को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं, Facebook, WhatsApp पर भेजें ये इमेजेज

Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE हैप्पी दिवाली आज खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग देखें SIMPLE MINIMAL और ARABIC MEHNDI DESIGNS PHOTO

Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE: हैप्पी दिवाली आज, खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग, देखें SIMPLE, MINIMAL और ARABIC MEHNDI DESIGNS PHOTO

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited