Happy Marriage Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह पर इन कोट्स, मैसेज से अपनों को भेजें मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी

Happy Marriage Anniversary Wishes, Quotes, Status, Images in Hindi: शादी की सालगिरह वो खास पल दिन होता है जब लोग अपने अतीत के सुनहरे पलों को याद करते हैं और सेलिब्रेट करते हैं। वहीं सभी लोग किसी की शादी की सालगिरह पर शुभकामना संदेश भेजा करते हैं। अगर आप भी अपने किसी की सालगिरह को खास बनाना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, स्टेटस उन्हें भेज सकते हैं।

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Wedding Anniversary Quotes Status Images: शादी की सालगिरह किसी भी कपल के लिए एक बेहद खास दिन होता है। इस दिन को और खास बनाने के लिए हर जोड़ा कोई ना कोई तैयारी करता ही है, कपल की इस खुशी में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार और प्रियजन भी कपल्स को अपने शुभकामना संदेश (Good Morning Messages) भेजते हैं। जब आपके किसी खास की शादी की सालगिरह है और अगर आप सुबह सुबह उठते ही उन्हें एक प्यारा सा संदेश भेज दें तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। (Good Morning Quotes on Marriage Anniversary) यदि आप भी अपने किसी करीबी को उनकी सालगिरह के अवसर पर बधाई संदेश देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक बेहतरीन शुभकामना संदेश—

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

ख्वाहिश ऐ जिंदगी बस इतनी सी है, कि तुम्हारा साथ हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो।

शादी है विश्वास की गांठ, बढ़ती रहे ये साठ-गांठ, प्रेम आपका कोई पाए ना बांट, मुबारक हो आपको विवाह की वर्षगांठ।

End Of Feed