Happy Marriage Anniversary Didi-Jiju: बहन और जीजू की शादी की सालगिरह पर भेजें ये प्यारभरे शुभकामना संदेश, बधाई, Photos
Happy Wedding Anniversary Wishes For Didi And Jiju: अगर आप भी बहन और बहनोई की शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स, इमेज को भेज सकते हैं।
happy marriage anniversary didi jiju wishes in hindi
Happy Wedding Anniversary Wishes For Didi And Jiju: हम सभी के लिए शादी की सालगिरह का दिन बेहद ही खास होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स कुछ न कुछ विशेष करने का प्लान करते हैं। घर वाले भी इस खास दिन को काफी सक्रिय रहते हैं। जब शादी की सालगिरह बहन और बहनोई का हो तो कुछ मस्ती और धमाल करने का भी प्लान बनाते रहते हैं। इस खास दिन को और भी अधिक खास बनाने के लिए कई लोग बहन और बहनोई को एक सप्ताह पहले से ही प्यारे-प्यारे संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप बहन और बहनोई की शादी की सालगिरह पर भेज सकते हैं।संबंधित खबरें
Happy Marriage Anniversary Wishes, Messages, Status, Quotes, Photos For Sister And Jiju In Hindi -
1) समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,संबंधित खबरें
विश्वास की अनोखी गाथा हैं आपका रिश्ता,संबंधित खबरें
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,संबंधित खबरें
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं जीजूसंबंधित खबरें
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
2) बहुत खूबसूरती से दीदी और जीजू ने अपनी दुनिया बसाई है संबंधित खबरें
दुआ है इसे किसी की नजर न लगे,
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
3) दीदी तुम्हारी खुशियां बनी रहें,संबंधित खबरें
आप दोनों की जोड़ी यूं ही सजी रहे।संबंधित खबरें
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
4) एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,संबंधित खबरें
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से मांग!
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
5) दीदी और जीजू आप हमें बहुत प्यारे हो,संबंधित खबरें
आप दोनों बहुत न्यारे हो,
दुआ है हमारी बस इतनी सी,
आप दोनों को मिले इतनी खुशियां,
जितने आसमान में तारे हों।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
6) हसीन लोगों के हसीन पल,संबंधित खबरें
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
7) तुम्हारी आंखों में कभी न नमी हो, संबंधित खबरें
अगर हो तो वो खुशी से भरी हो,
प्यारी दीदी और जीजू को
शादी की सालगिरह मुबारक
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
8) दोनों की जोड़ी सदा बनी रहे,संबंधित खबरें
दुआओं की डोली सदा सजती रहे।
मिले दोनों को सारे जहां की खुशियां,संबंधित खबरें
आती रहें लाखों सौगात आप दोनों के अंगना।संबंधित खबरें
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
9) गागर से लेकर सागर तक,संबंधित खबरें
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
10) एक-दूजे का थामे हाथ,संबंधित खबरें
आप दोनों का यूं ही बना
रहे एक दूसरे का साथ,
दीदी और जीजा जी को सालगिरह की मुबारकबाद।संबंधित खबरें
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
11) प्रिय बहन और जीजाजी,संबंधित खबरें
आप दोनों एक साथ परिपूर्ण हैं।
इस सालगिरह पर मैं आपको एक बहुत ही खुश सालगिरह की शुभकामना देता हूं,संबंधित खबरें
एक-दूसरे की देखभाल करें और हमेशा खुश रहे।संबंधित खबरें
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
12) प्रिय बहन,संबंधित खबरें
जब आप अपने साथी के साथ खड़े होते हैं तो आप बहुत अच्छे लगते हैं।संबंधित खबरें
आप दोनों के बीच प्यार हमेशा बना रहे और यह समय के साथ बढ़ता ही जाए।संबंधित खबरें
मैं तुम दोनों को शादी की सालगिरह शुभकामनाएं देता हूं।संबंधित खबरें
Happy Anniversary Didi-Jijuसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited