Marriage Anniversary Wishes for Wife: पत्नी को रोमांटिक अंदाज में विश करें एनिवर्सरी, यादगार रहेगी शादी की सालगिरह
Marriage Anniversary Wishes for Wife: शादीशुदा जोड़े के लिए एनिवर्सरी बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज, शायरी, कोट्स, विशेज, स्टेटस।
Happy Anniversary Wishes
Marriage Anniversary Wishes for Wife: कपल्स के लिए जितना खास शादी वाला दिन होता है, हर साल उसी तारीख को पड़ने वाली एनिवर्सरी (Marriage anniversary) भी उतनी ही खास होती है। इस दिन का इंतजार हर पति-पत्नी को रहता है। कपल्स इस दिन को खास और यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। शादी की सालगिरह के खास मौके पर पति-पत्नी दिन की शुरुआत प्यार भरे एनिवर्सरी विशेज के साथ करते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी की सालगिरह को खास और यादगरा बनाना चाहते हैं तो पत्नी को ये एनिवर्सरी विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, HD Photos, GIF, वॉलपेपर भेज सकते हैं।
Anniversary Wishes, Quotes, Messages For Wife in Hindi
1-मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!
Happy Wedding Anniversary Life Partner!
2-जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान!
Happy Anniversary My Life!
3- तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम-जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है!
Happy Wedding Anniversary Better Half!
4-क्या मैं तेरी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप वो गुलाब हैं
जो हर शाख पे नहीं खिलते!
हैप्पी एनिवर्सरी हमसफ़र!
5-हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब-तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है!
I Love you
Happy Marriage Anniversary Better Half!
6-तुमसे जीना है
तुम्हारे लिए जीना है
और तुम्हारे साथ जीना है!
हैप्पी एनिवर्सरी माई लाइफ!
7-तेरी धड़कन जिन्दगी का हिस्सा है मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों तक नहीं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited