Happy Masik Shivratri 2025 Wishes in Hindi: मासिक शिवरात्रि पर अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
Happy Masik Shivratri 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Poster (मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश ) Wallpapers Masik Shivratri ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh: हिन्दू धर्म में भगवान शिव का बेहद खास महत्व है। महाशिवरात्री के पर्व के अलावा हिन्दू पंचांग के अनुसार हर माह में एक मासिक शिवरात्रि भी आती है। महीने का यह दिन महादेव की पूजा अर्चना, जलाभिषेक और व्रत के पालन के लिए ख़ास होता है। यहां से आप अपने दोस्त, रिश्तेदार और परिजनों को मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

happy masik shivratri 2025 wishes in hindi
Happy Masik Shivratri 2025 Wishes Images, मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश: यूं तो हिंदू धर्म में कई सारे तीज-त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन शिवरात्रि का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि के अलावा हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुधरता है और घर में सुख-शांति आती है। आज वही खास दिन है। जी हां, आज मासिक शिवरात्रि का त्योहार है। यहां से आप मासिक शिवरात्रि के शुभकामना संदेश, बधाई कोट्स, शायरी, GIF, स्टेटस और फोटोज देख सकते हैं।
Happy Masik Shivratri Wishes In Hindi-
1) शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
2) कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय...
जय श्री महाकाल।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
3) भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Masik Shivratri Quotes In Hindi-
4) महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा,
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
5) भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फैल जाये सुख ही सुख,
मासिक शिवरात्रि की बधाई।
6) आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन,
शिव की भक्ति में डूब जाने दो,
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो,
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
7) शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले,
शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Happy Masik Shivratri Shayari In Hindi-
8) अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का,
जय महाकाल,
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
9) सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नम: शिवाय
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
10) तुम धरती तुम अंबर,
तुम ही गंगा तुम ही समंदर,
तुम ही सब जगह विराजमान,
तुम ही सब इंसान के अंदर,
हर हर महादेव।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

How To Make D-Tan Pack: टैनिंग की समस्या होगी दूर, घर पर झटपट बनाएं डी-टैन पैक

Marwari Mehndi Designs: पुरानी हुई केरी-जाल मेहंदी, ट्रेंड में आई Rajasthani मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन्स, सावन में करें ट्राई

इंतज़ार शायरी: माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं.., इंतजार के एहसास को सुनहरी शाम बना देंगे ये चुनिंदा शेर

क्या है जेलीफिश पेरेंटिंग, क्यों परवरिश का ये तरीका अपना रहे लोग, कैसे करते हैं Jellyfish Parenting

Swami Vivekanand: आज भी जल रही है उनके विचारों की ज्वाला, जीवन में उतार लें स्वामी विवेकानंद के ये मोटिवेशनल कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited