Meerabai Jayanti 2024 Wishes in Hindi: मीराबाई की जयंती के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां से करें डाउनलोड

Meerabai Jayanti 2024 Wishes in Hindi: भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के लिए दुनियाभर में बिख्यात मीराबाई का आज जन्मदिन है। उनकी जयंती के मौके पर आप अपने करीबियों को इन शुभकामना संदेश के साथ बधाई दे सकते हैं।

Meerabai Jayanti 2024 Wishes in Hindi
Meerabai Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल शरद पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के लिए दुनियाभर में बिख्यात मीराबाई की जयंती (Meerabai Jayanti) मनाई जाती है। इस साल मीराबाई की जयंती (Meerabai Jayanti 2024) 17 अक्टूबर को मनाई जा रही है। धार्मिक ग्रंथों और स्रोतों के मुताबिक 16वीं शताब्दी में करीब 1498-1546 के बीच उनका जन्म हुआ था। मीराबाई (Meerabai) जोधपुर के मेड़ता महाराज के छोटे भाई रतन सिंह की इकलौती औलाद थीं। मीराबाई बचपन से ही श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो गई थीं और बचपन से लेकर युवावस्था और अपनी मृत्यु तक उन्होंने श्रीकृष्ण को ही अपना सबकुछ माना था। ऐसे में जब आज मीराबई की जयंती मनाई जा रही है तो अपनों को ये बधाई संदेश भेजकर जयंती की बधाई दे सकते हैं।

Meerabai Jayanti 2024 Wishes in Hindi

1. प्रभु की भक्ति में डूबकर,
मीरा खुद को भुल गईं,
प्रेम सीढ़ी लगाकर,
वे प्रभु संग झुम गईं।
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
2. मैं नहीं राधा जिसे कृष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
End Of Feed