Happy Milad Un Nabi 2024 Hindi Wishes, Images: जश्न-ए-मिलाद का दिन है, रोशनी हर ओर है.., इन तस्वीर, संदेश और शायरियों से दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

Happy Milad Un Nabi Hindi Wishes, Images (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक): हर साल बड़े ही जोरो-शोरों के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न मनाया जाता है। इस खास मौके लोग अपने घरों को सजाते हैं, मस्जिद में सजदा करते हैं। इस्लाम धर्म के अनुयायी इस खास दिन पर दरगाह जाकर चादर चढ़ाते हैं और हजरत मोहम्मद के संदेश पढ़ते हैं। साथ ही इस दिन को जितना हो सके अल्लाह की इबादत में बिताया जाता है।

Happy Milad un Nabi

Happy Milad Un Nabi 2024 Wishes, Messages, Images, Greeting Card, Quotes, Status in Hindi, Milad Un Nabi Mubarak Sandesh

Milad Un Nabi Mubarak, Happy Milad Un Nabi Wishes, Status, Images, Greeting Cards, Quotes in Hindi:: ईद ए मिलाद, जिसे मिलाद-उन-नबी भी कहा जाता है, इस पर्व का इस्लाम धर्म में काफी महत्व है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर साल तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। इस साल यह पर्व आज 16 सितंबर को मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इसी दिन पैगंबर मुहम्मद का जन्म हुआ था। इस पर्व को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है। इस खास दिन पर इस्लाम को मानने वाले पूरे दिन मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं। ऐसी धारणा है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पवित्र कुरान के पाठ से अल्लाह का रहम बरसता है। इस खास पर्व पर लोग अपने परिवार और करीबियों से मिलकर ई-ए-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां देखें मिलाद-उन-नबी के कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश, तस्वीरें, कोट्स और शायरी:

Happy Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024 Wishes Shayari

- आज है जश्न-ए-मिलाद, दिलों में रौशनी भर दें,

हम सब मिलकर सल्लू अलानबी का जिक्र कर दें।

- अल्लाह आपके रूप और संपत्ति को नहीं देखता, बल्कि वह आपके दिल और आपके कर्मों को देखता है।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद

- सारे आलम में अमन और प्यार का पैगाम फैलाओ,

ईद मिलाद-उन-नबी पर इस्लाम की शान बढ़ाओ।

- नबी की रहमत का दिन है, सब पे बेशुमार,

आज के दिन फैला है चारों ओर उनका प्यार।

आया है आज का दिन ये मुबारक

सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ

ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा।

आप सबको ईद मिलाद उन नबी मुबारक

- दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का

ये सारी क़ायनात सदका रसूल का

खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का

आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

- ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम

रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है

रहमतों का समंदर है, मुहब्बत की रवानी है,आज की ये रात मुबारक,

क्योंकि आज ईद मिलाद-उन-नबी की निशानी है।

- जश्न-ए-मिलाद का दिन है, रोशनी हर ओर है,

नबी के आने से दुनिया में, फैला नूर ही नूर है।

मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है !

मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !

- अगर हम करेंगे सच्चा काम

अल्लाह रखेंगे ऊंचा हमारा नाम

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

बता दें कि हर साल बड़े ही जोरो-शोरों के साथ ईद का जश्न मनाया जाता है। इस खास मौके लोग अपने घरों को सजाते हैं, मस्जिद में सजदा करते हैं। इस्लाम धर्म के अनुयायी इस खास दिन पर दरगाह जाकर चादर चढ़ाते हैं और हजरत मोहम्मद के संदेश पढ़ते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited