Happy Mother's Day 2023 Hindi Wishes, Images: मां की आंचल ने दी छांव..कुछ इस अंदाज में दें मदर्स डे की शुभकामनाएं

Happy Mother's Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज यानी 14 मई को भारत समेत पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर तरफ मां के प्रति बच्चों की ममता देखने को मिल रही है, लोग सुबह से मां को सरप्राइज देने की तैयारी में लग गए हैं। यहां हम मदर्स डे के मौके पर आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, इमेजेस, शायरी व मैसेजेस लेकर आए हैं। जिसे आप अपनी मां को भेज मदर्स डे विश कर सकते हैं।

Happy Mother's Day 2023 Hindi Wishes, Images: मां की आंचल ने दी छांव..कुछ इस अंदाज में दें मदर्स डे की शुभकामनाएं

Happy Mother's Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: माथा चूमकर जो आपका मुकद्दर बदल दे उसे मां कहते हैं। मां वो शब्द है, जो आपके चेहरा पढ़कर आपके सुख व दुख को बयां कर (Happy Mothers Day Wishes) देती हैं। मां निस्वार्थ भाव से अपने बच्चे के पालन पोषण में अपना पूरा जीवन समर्पित (Happy Mothers Day Wishes In Hindi) कर देती है। मां की सेवा का मोल भगवान भी नहीं (Happy Mothers Day Quotes) चुका सकता। कहते हैं कि मां वो शब्द है, जिसके सामने खुदा भी नतमस्तक है। मां को बनाकर खुदा भी बेरोजगार हो गया।

Happy Mothers Day For All Lovely Moms

आज भारत देश समेत पूरे विश्व में मदर्स डे सेलिब्रेट किया (Happy Mothers Day Shayari) जा रहा है। हर तरफ मां के प्रति बच्चों की ममता देखने के मिल (Happy Mothers Day Images) रही है। लोग सुबह से ही मां को सरप्राइज देने के लिए तैयारी में लग गए हैं। वहीं मां से दूर लोग अपनी माता को खूबसूरत गिफ्ट भेजकर व प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरी के साथ मदर्स डे विश कर सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए प्यार मातृ दिवस पर प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं। जिसे मां को भेज आप मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Mother's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages

मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से

इस कदर टकराती है

जमाने की हर बलाए उनके

काले टीके से घबराती है !!

Happy Mother's Day!

हमारे हर मर्ज की

दवा होती है मां

हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे

खड़ी रहती है मां !

मदर्स डे मुबारक मां !

Happy Mothers Day Wishes In Hindiमैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू, मुद्दतों मां ने नहीं धोया दुपट्टा अपना -मुनव्वर राणा

मां के हाथों में मन्नत है

मां के पैरों में जन्नत है !

Happy Mothers Day 2023

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली

जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में

Happy Mother's Day Maa!

Happy Mothers Day Wishesमां तेरा होना ही

सबसे बड़ी ख़ुशी है

और जो तू न हो तो

सारी खुशियां अधूरी हैं !

Happy Mother's Day Maa!

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई, मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में मां आई. -मुनव्वर राणा

Happy Mothers Day Quotes

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है. -मुनव्वर राणा

सारी दुनिया का सुख उनके आंचल में समाता है

शब्दों में जिसे बयां ना किया जाए मां वो अनुपम गाथा है.

Mothers Day 2023

Happy Mothers Day Quotes In Hindi

मखमल के गद्दे में भी वो सुकून

कहां मिलता है जो सुकून

मां की गोद में सर रखने से मिलता है.

Mothers Day 2023

हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी.

लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी.

न ममता में कभी मिलावट देखी.

Mothers Day 2023

Happy Mothers Day Shayari In Hind मां के हाथों में मन्नत है

मां के पैरों में जन्नत है.

Mothers Day 2023

धूप में काम करने निकला तो मां की

आंचल ने दी छांव

एक मां ही मरहम बनी मेरी बाकी

Mothers Day 2023

Happy Mothers Day Shayariलोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं

फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें

हैप्पी मदर्स डे

कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है

वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है.

Mothers Day 2023

Happy Mothers Day Images

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,

तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,

कहने को तो मां सब कहते

पर मेरे लिए तो है तु भगवान!

मेरे दिल का बस यही है कहना,

वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!

हैप्पी मदर्स डे

Happy Mothers Day Wishes Images

हर मां को सलाम.. आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम

और आपका साया हमेशा हम सबको आशीर्वाद देता रहे

हैप्पी मदर्स डे

माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा

सबसे पहले बोलना सीखता है

आप जैसा प्यारा कोई नहीं हैं माँ

आई लव यू फॉरएवर माँ

Happy Mothers Day Messages

हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और

नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं

आई लव यू माँ

हैप्पी मदर्स डे

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है

बगिया की डाली को सहारा मां ही देती हैं

तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया

आई लव यू माँ

Happy Mothers Day Images, Status

मां है मोहब्बत का नाम

मां को हजारों सलाम

कर दे फिदा जिंदगी,

आए जो बच्चों के काम

Happy Mother’s Day

Happy Mothers Day Good Morning Wishes

दास्तान मेरे लाड प्यार की

बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैं

प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे

क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती हैं

Happy Mother’s Day

Happy Mothers Day Whatsapp Wishes In Hindi

तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ

पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ

जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है

“बेटा घर जल्दी आ जाना”

Happy Mothers Day Quotes In Marathi- उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता। हैप्पी मदर्स डे

- रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां। हैप्पी मदर्स डे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited