Happy Mother's Day 2023: मां के कदमों में जन्नत.. प्यारी मां, सास, भाभी को दिल से दें मदर्स डे की बधाई, फोन पर भेजें ये Quotes, Shayari, Messages, Wishes
Happy mother's day 2023 wishes for all mom (सभी के लिए मातृ दिवस की विशेज): मां से प्यारा इस दुनिया में कोई नहीं, बेशक एक मां ही है जिसने आपकी नींद की फिक्र में अपनी रातें कुर्बान कर दीं। ममता के इसी जज्बे को सलाम कर, यहां देखें मां, मां समान सास और भाभी जैसी अनेकों महिलाओं के लिए हैप्पी मदर्स डे की शानदार विशेज, शायरी और कोट्स, जिन्हें पढ़ आपकी मम्मा का चेहरा खुशी से चमक उठेगा।
Happy Mother's day 2023 Wishes for all lovely Mom, wishes, Messages, Quotes, Shayari in Hindi: मां की ममता का कोई मोल नहीं होता है, मां तो वो हीरा है जो बेशकीमती है। निस्वार्थ प्रेम, दया, देखभाल और करूणा का सागर मां किसी भगवान से कम नहीं होती। बेशक भगवान का पूजन कर मां न मिले, लेकिन मां के चरणों का पूजन कर जन्नत (Mother's day 2023) और भगवान दोनों अवश्य ही मिल सकते हैं। मां के प्यार और दुलार को हक तो इस जनम में शायद ही (Happy Mother's Day 2023) अदा किया जा सके, लेकिन इस जनम में मां के चेहरे पर उन हज़ारो आंसुओं के बजाय लाखों खुशियां जरूर बिखेरी जा सकती है। हालांकि मां बनने के लिए जन्म (Mothers day wishes) देना जरूरी नहीं है, मन से ममता (Mothers day wishes in Hindi) का सागर दिखाने वाली सास, भाभी, बहन और दोस्त के (Mothers day wishes for all moms) फोन पर भेजे ये मदर्स डे की शानदार कोट्स (quotes), शायरी (Shayari), विशेज (Wishes) और फोटोज (Photos)-
Happy Mother's Day wishes in Hindi, मातृ दिवस 2023 की बधाई- चीनी से भी स्वीट है मेरी मां फूलों से भी सुंदर है मेरी मां दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां। आई लव यू मां
- मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।।
हैप्पी मदर्स डे 2023
Happy Mothers Day Wishes In Hindi
- मां ना होगी तो वफा कौन करेगा, ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
Happy Mothers Day 2023
- 'मां' तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो, खुश मुझसे 'खुदा' क्या होगा। मातृ दिवस 2023 की बधाई
Happy Mothers Day Wishes Quotes
- सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर, जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है.. Happy Mothers Day 2023
- हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है.. मेरी मां मेरी जान
- हर मां को सलाम.. आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम, और आपका साया हमेशा हम सबको आशीर्वाद देता रहे
-
Happy Mothers Day Messages In Hindi
- हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
- मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही “जहाँ” मिले, फिर वही गोद फिर वही माँ मिले, Happy Mother's Day 2023
Happy Mothers Day Whatsapp Wishes
- अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है। मां की ममता को सलाम
- बहन है पर मां सी डांट दिखाती है, खून का रिश्ता है उससे इसी लिए तो उसे मेरी इतनी फिक्र सताती है.. Happy Mother's Day Didi
Happy Mothers Day wishes to all moms
- मां समान को भाभी को मेरा दिल से प्रणाम .. हैप्पी मदर्स डे डियर भाभी
- हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
इस मातृ दिवस मां, सास, भाभी, बहन, दोस्तों को भेजे ये प्यारी मदर्स डे विशेज और देखें उनके चेहरे पर क्या रौनक आती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Majrooh Sultanpuri Shayari: निकल के हम तिरी महफ़िल से राह भूल गए..दिल के सारे तार छेड़ देंगे मजरूह सुल्तानपुरी के ये 21 शेर
How To do Pedicure at Home: घर पर रखी चीजों से करें पार्लर जैसा Pedicure, सर्दियों में भी पैर दिखेंगे खिले खिले
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
Hair Care Tips: बालों के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं आंवला, काले, घने बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited