Happy Mother's Day 2023 Hindi Shayari, Wishes: हर कपड़े का टुकड़ा माँ का आँचल हो नहीं सकता..., मदर्स डे पर भेजें ये शायरियां और कोट्स
Happy Mother's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। अगर आप भी अपनी मां को मैसेज भेजकर बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं, तो मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर, शायर मुनव्वर राणा और कवि कुमार विश्वास की इन शायरी, कविताओं को भेजकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Mother's Day Shayari by Manoj Muntashir Kumar Vishwas
Happy Mother's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे की शुरुआत 1908 में अमेरिका से हुई थी। अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली एना जार्विस ने अपनी मां के प्रेम और समर्पण को देखते हुए इस दिन की शुरुआत की थी। बता दें मां को सम्मान देने वाले इस दिन को दुनियाभर के देशों में अलग अलग तारीख को सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन भारत समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है।संबंधित खबरें
मदर्स डे के दिनइस दिन बच्चे कोशिश करते हैं कि उनका ज्यादातर समय अपनी मां के साथ बीते। कई बच्चे अपनी मां को लेकर कहीं घूमने चले जाते हैं। जो लोग अपनी मां से नहीं मिल पाते हैं वो फोन से ही उन्हें शुभकामनाएं दे देते हैं। अगर आप भी अपनी मां को मैसेज भेजकर बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं, तो मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर, शायर मुनव्वर राणा और कवि कुमार विश्वास की इन शायरी, कविताओं को भेजकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।संबंधित खबरें
'मां' तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,संबंधित खबरें
तू है नाराज तो, खुश मुझसे 'खुदा' क्या होगा।संबंधित खबरें
हैप्पी मदर्स डे 2023संबंधित खबरें
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं हैसंबंधित खबरें
Happy Mothers Day 2023संबंधित खबरें
Good Morning Shayari on Maa by Manoj muntashir Kumar Vishwas and munawwar rana
चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,संबंधित खबरें
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी हैसंबंधित खबरें
(मुनव्वर राना)
Mothers day shayari
'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,संबंधित खबरें
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,संबंधित खबरें
कभी भूल के भी ना 'मां' को रूलाना,संबंधित खबरें
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।संबंधित खबरें
हैप्पी मदर्स डेसंबंधित खबरें
Mothers day Shayari in Hindi
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैंसंबंधित खबरें
सफर की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा हैसंबंधित खबरें
(आलोक श्रीवास्तव)
मुद्दतों बाद मयस्सर हुआ मां का आंचलसंबंधित खबरें
मुद्दतों बाद हमें नींद सुहानी आईसंबंधित खबरें
(इकबाल अशहर)
Mothers day shayari
Happy Mother's Day 2023 Quotes in Hindi, Mother's Day Wishes Quotes with Images
मां की आगोश में कल मौत की आगोश में आजसंबंधित खबरें
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिलेसंबंधित खबरें
(कैफ भोपाली)
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझतीसंबंधित खबरें
एक मां थी बिन बोले सब समझ जाती थीसंबंधित खबरें
(अज्ञात)
Happy Mothers Day Wishes to all Moms
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है,संबंधित खबरें
हमने मुस्कुराते हुए कहा,
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!संबंधित खबरें
Mothers day shayari
Mothers Day 2023 Ki Shubhkamnaye
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैसंबंधित खबरें
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती हैसंबंधित खबरें
(मुनव्वर राना)संबंधित खबरें
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेकासंबंधित खबरें
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेकासंबंधित खबरें
(अज्ञात)
Mothers day shayari
Happy Mother's Day 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages
मैं रोया परदेस में भीगा मां का प्यारसंबंधित खबरें
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तारसंबंधित खबरें
(निदा फाजली)
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाएसंबंधित खबरें
जब मेरी चिंता बढ़े मां सपने में आएसंबंधित खबरें
(अख्तर नज्मी)
आज फिर मां मुझे मारेगी बहुत रोने परसंबंधित खबरें
आज फिर गाँव में आया है खिलौने वालासंबंधित खबरें
(अज्ञात)
Mothers day Shayari by munawwar rana
ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये,संबंधित खबरें
दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती हैसंबंधित खबरें
मुनव्वर राणा
छू नहीं सकती मौत भी आसानी से इसकोसंबंधित खबरें
यह बच्चा अभी माँ की दुआ ओढ़े हुए हैसंबंधित खबरें
मुनव्वर राणा
Mothers day Shayari by Manoj Muntashir
हर रिश्ते में कुछ आधा, अधूरा निकलेगा, संबंधित खबरें
एक माँ का प्यार ही तो है, जो दूसरों से नौ महीने ज्यादा ही निकलेगा।संबंधित खबरें
मनोज मुंतशिर
Mothers day Shayari by Kumar Vishwas
लोग तारीफे करते हैं मेरी
कहते हैं सलीका है, तहजीब है, अदब है मुझमें संबंधित खबरें
जो कुछ होना चाहिए वो सब है मुझमें संबंधित खबरें
शुक्रिया मां तेरी जादूगरी ने कमाल दिखा दिया। संबंधित खबरें
कुदरत मिट्टी को चमकना नहीं सिखा पाई तूने सिखा दिया।संबंधित खबरें
मनोज मुंतशिर
हर एक कपड़े का टुकड़ा माँ का आँचल हो नहीं सकता, संबंधित खबरें
जिसे दुनिया को पाना हो वो पागल हो नहीं सकता,संबंधित खबरें
जफाओं की कहनी जब तलक इसमें न शामिल हो,संबंधित खबरें
वफाओं का कोई किस्सा मुकम्मल हो नहीं सकता;संबंधित खबरें
कुमार विश्वास
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मांसंबंधित खबरें
हैप्पी मदर्स डे 2023संबंधित खबरें
मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
Happy Mothers Day 2023संबंधित खबरें
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां।
हैप्पी मदर्स डे 2023संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited