Mother's Day Poems in Hindi: दिल छू लेंगी मां की ममता पर लिखी ये लाइनें, यहां देखें मदर्स डे पर 10 खास कविताएं, शायरियां

Happy Mother's Day Poem, Matra Diwas Par Hindi Kavita (मदर्स डे पर कविता इन हिंदी) : आज मदर्स डे (Happy Mother's Day 2024) है। आज आप अपनी लाइफ की सुपर वुमन को स्पेशल फील करा सकते हैं। आप उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं, घुमाने ले जा सकते हैं, उनके लिए लंच बना सकते हैं या उनके साथ डिनर पर जा सकते हैं लेकिन सबसे पहले आप उनके खास दिन की शुरुआत कुछ खास संदेश और कविताओं के जरिए भी कर सकते हैं। देखें हैप्पी मदर्स डे की कविता।

Happy Mother's Day 2024 Poems In Hindi Best Hindi Poems On Mom

Happy Mother's Day 2024 Poems In Hindi Best Hindi Poems On Mom

Happy Mother's Day Poem, Matra Diwas Par Hindi Kavita (मदर्स डे पर कविता इन हिंदी) : कहते हैं कि मां के पैरों में स्वर्ग और आंचल में जन्नत होती है। एक मां ही है जो अपने बच्चे की हर ख्वाहिश को बिना किसी स्वार्थ के पूरी करती है और उसके लिए दुनिया का हर त्याग करने को तैयार रहती है। वो मां ही है जो अपने बच्चे की हर तकलीफ को बांटती है और उसके दामन में संसार की सारी खुशियां भर देती है। वैसे तो हर दिन मां को समर्पित होता है, लेकिन उसके प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day 2024) यानी मातृ दिवस मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे रविवार, 12 मई (Mother's Day Poem) को सेलिब्रेट किया जाएगा। मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां को खास महसूस कराकर उन्हें यह बताने की कोशिश करता है कि उनके जीवन में मां की क्या भूमिका है और वो अपनी मां से कितना प्यार करते हैं। ऐसे में आप भला कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं मदर्स डे की हिंदी कविता (Matra Diwas Kavita), विशेज (Lines For Mom), मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स (Mothers Day Quotes)। इनके जरिए आप अपनी प्यारी मां को शुभकामनाएं (Mothers Day Wishes) दे सकते हैं। यहां आप हैप्पी मदर्स डे की कविता देख सकते हैं।

Happy Mother's Day 10 Best Poems In Hindi (मदर्स डे की कविताएं हिंदी में) -

1) तुम एक गहरी छाव है अगर तो जिंदगी धूप है माँ

धरा पर कब कहां तुझसा कोई स्वरूप है माँ

अगर ईश्वर कहीं पर है उसे देखा कहां किसने

धरा पर तो तू ही ईश्वर का रूप है माँ, ईश्वर का कोई रुप है माँ

नई ऊंचाई सच्ची है नए आधार सच्चा है

कोई चीज ना है सच्ची ना यह संसार सच्चा है

मगर धरती से अंबर तक युगो से लोग कहते हैं

अगर सच्चा है कुछ जग में तो माँ का प्यार सच्चा है

जरा सी देर होने पर सब से पूछती माँ,

पलक झपके बिना घर का दरवाजा ताकती माँ

हर एक आहट पर उसका चौक पड़ना, फिर दुआ देना

मेरे घर लौट आने तक, बराबर जागती है माँ

सुलाने के लिए मुझको, तो खुद ही जागती रही माँ

सहराने देर तक अक्सर, मेरे बैठी रही माँ

मेरे सपनों में परिया फूल तितली भी तभी तक थे।

मुझे आंचल में लेकर अपने लेटी रही माँ।

बड़ी छोटी रकम से घर चलाना जानती थी माँ

कमी थी बड़ी पर खुशियाँ जुटाना जानती थी माँ।

मै खुशहाली में भी रिश्तो में दुरी बना पाया।

गरीबी में भी हर रिश्ता निभाना जानती थी माँ।

Happy Mother's Day 2024

Mothers Day Poems from Daughter (बेटी की तरफ से मदर्स पर कविताएं)

2) चांदनी का शहर, तारों की हर गली,

मां की गोदी में हम घूम आए।

नीला-नीला गगन चूम आए।

पंछियों की तरह पंख अपने न थे,

ऊँचे उड़ने के भी कोई सपने न थे,

मां का आँचल मिला हमको जबसे मगर

हर जलन, हर तपन भूल आए।

दूसरों के लिए सारा संसार था,

पर हमारे लिए मां का ही प्यार था,

सारे नाते हमारे थे मां से जुड़े,

मां जो रूठे तो जग रूठ जाए।

Happy Mother's Day 2024

Mother's Day Poem In Hindi (मदर्स डे पर कविता हिंदी में)

3) बंदूक की गोली से भी

ऊंची भरी उड़ान

पक्षी ने

देर तक

उड़ता रहा आसमान में

सुनता रहा बादलों को

देखता रहा

चमकती बिजलियाँ

उस समय

घूम रही थी पृथ्वी

घूम रहा था समय

ठीक उसी समय टूटी

बूढ़ी मां की नींद

क्यों टूटी

बूढ़ी माँ की नींद?

Happy Mother's Day 2024

Best Lines for Mother (मदर्स डे पर कविता)

4) मेरी ही यादों में खोई

अक्सर तुम पागल होती हो

मां तुम गंगा-जल होती हो!

मां तुम गंगा-जल होती हो!

जीवन भर दुःख के पहाड़ पर

तुम पीती आंसू के सागर

फिर भी महकाती फूलों-सा

मन का सूना संवत्सर

जब-जब हम लय गति से भटकें

तब-तब तुम मादल होती हो।

व्रत, उत्सव, मेले की गणना

कभी न तुम भूला करती हो

सम्बन्धों की डोर पकड कर

आजीवन झूला करती हो

तुम कार्तिक की धुली चाँदनी से

ज्यादा निर्मल होती हो।

पल-पल जगती-सी आंखों में

मेरी खातिर स्वप्न सजाती

अपनी उमर हमें देने को

मंदिर में घंटियाँ बजाती

जब-जब ये आँखें धुंधलाती

तब-तब तुम काजल होती हो।

हम तो नहीं भगीरथ जैसे

कैसे सिर से कर्ज उतारें

तुम तो खुद ही गंगाजल हो

तुमको हम किस जल से तारें।

तुझ पर फूल चढ़ाएं कैसे

तुम तो स्वयं कमल होती हो।

Happy Mother's Day 2024

Mother's Day Best Poems (मातृ दिवस पर सबसे बेहतरीन कविता)

5) हम हर रात

पैर धोकर सोते है

करवट होकर।

छाती पर हाथ बाँधकर

चित्त

हम कभी नहीं सोते।

सोने से पहले

मां

टुइयां के तकिये के नीचे

सरौता रख देती है

बिना नागा।

मां कहती है

डरावने सपने इससे

डर जाते है।

दिन-भर

फिरकनी-सी खटती

मां

हमारे सपनों के लिए

कितनी चिन्तित है!

Happy Mother's Day 2024

Maa ke liye Kavita (मां के लिए कविता)

6) मम्मी मां मम्मा अम्मा, मइया माई

जब जैसे पुकारा, मां अवश्य आई

कहा सब ने मां ऐसी होती है मां वैसी होती है

पर सच में, मां कैसी होती है

सुबह सवेरे, नहा धोकर, ठाकुर को दिया जलातीं

हमारी शरारतों पर भी थोड़ा मुस्काती

फिर से झुक कर पाठ के श्लोक उच्चारती

मां की यह तस्वीर कितनी पवित्र होती है

शाम ढले, चूल्हा की लपकती कौंध से जगमगाता मुखड़ा

सने हाथों से अगली रोटी के, आटे का टुकड़ा

गीली हथेली की पीठ से, उलझे बालों की लट को सरकाती

मां की यह भंगिमा क्या गरीब होती है?

रोज-रोज, पहले मिनिट में परांठा सेंकती

दूसरे क्षण, नाश्ते की तश्तरी भरती

तेज क़दमों से, सारे घर में, फिरकनी सी घूमती

साथ-साथ, अधखाई रोटी, जल्दी-जल्दी अपने मुंह में ठूसती

मां की यह तस्वीर क्या इतनी व्यस्त होती है?

इन सब से परे, हमारे मानस में रची बसी

सभी संवेदनाओं के कण-कण में घुली मिली

हमारे व्यक्तित्व के रेशे से हर पल झाँकती

हम सब की मां, कुछ कुछ ऐसी ही होती है।

Happy Mother's Day 2024

Mother's Day Hindi Shayari (मां के लिए शायरी)

7) पहली धड़कन भी मेरी धडकी थी तेरे भीतर ही,

जमी को तेरी छोड़ कर बता फिर मैं जाऊं कहां।

आंखें खुली जब पहली दफा तेरा चेहरा ही दिखा,

जिंदगी का हर लम्हा जीना तुझसे ही सीखा।

खामोशी मेरी जुबान को सुर भी तूने ही दिया,

स्वेत पड़ी मेरी अभिलाषाओं को रंगों से तुमने भर दिया।

अपना निवाला छोड़कर मेरी खातिर तुमने भंडार भरे,

मैं भले नाकामयाब रही फिर भी मेरे होने का तुमने अहंकार भरा।

वह रात छिपकर जब तू अकेले में रोया करती थी,

दर्द होता था मुझे भी, सिसकियां मैंने भी सुनी थी।

ना समझ थी मैं इतनी खुद का भी मुझे इतना ध्यान नहीं था,

तू ही बस वो एक थी, जिसको मेरी भूख प्यार का पता था।

पहले जब मैं बेतहाशा धूल मैं खेला करती थी,

तेरी चूड़ियों तेरे पायल की आवाज से डर लगता था।

लगता था तू आएगी बहुत डाटेंगी और कान पकड़कर मुझे ले जाएगी,

माँ आज भी मुझे किसी दिन धूल धूल सा लगता है।

चूड़ियों के बीच तेरी गुस्से भरी आवाज सुनने का मन करता है,

मन करता है तू आ जाए बहुत डांटे और कान पकड़कर मुझे ले जाए।

जाना चाहती हूं उस बचपन में फिर से जहां तेरी गोद में सोया करती थी,

जब काम में हो कोई मेरे मन का तुम बात-बात पर रोया करती थी।

जब तेरे बिना लोरियों कहानियों यह पलके सोया नहीं करती थी,

माथे पर बिना तेरे स्पर्श के ये आंखें जगा नहीं करती थी।

अब और नहीं घिसने देना चाहती तेरे ही मुलायम हाथों को,

चाहती हूं पूरा करना तेरे सपनों में देखी हर बातों को।

खुश होगी माँ एक दिन तू भी,

जब लोग मुझे तेरी बेटी कहेंगे।

Happy Mother's Day 2024

Best Lines For Mom (मां के लिए खूबसूरत लाइन्स)

8) मैं बताता हूं कभी पेड़ों से मत पूछना,

कि फल देने में वो क्या क्या सहते हैं,

जिसने अपनी कोख से औलाद जन्मी हो,

उसे मत बताना,

कि बर्दाश्त करना किसे कहते हैं।

Happy Mother's Day 2024

Best Lines for Mother (मां के लिए कविता)

9) जो करना है आज करो

कल सूरज सर पे पिघलेगा

तो याद करोगे कि

मां से घना कोई दरख़्त नहीं था

इस पछतावे के साथ कैसे जीओगे

कि वो तुमसे बात करना चाहती थी

और तुम्हारे पास वक्त नहीं था।

ठहर के ये सोचने का वक्त कहाँ है

कि माँ आज भी तुम्हारे इन्तजार में जागती है।

Happy Mother's Day 2024

Mother's Day Poems In Hindi (मातृ दिवस पर बेस्ट कविता)

10) हिसाब लगा के देख लो

दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा

एक मां का प्यार है

जो दूसरों से 9 महीने से ज्यादा निकलेगा।

Happy Mother's Day 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited