Mother's Day Poems in Hindi: दिल छू लेंगी मां की ममता पर लिखी ये लाइनें, यहां देखें मदर्स डे पर 10 खास कविताएं, शायरियां

Happy Mother's Day Poem, Matra Diwas Par Hindi Kavita (मदर्स डे पर कविता इन हिंदी) : आज मदर्स डे (Happy Mother's Day 2024) है। आज आप अपनी लाइफ की सुपर वुमन को स्पेशल फील करा सकते हैं। आप उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं, घुमाने ले जा सकते हैं, उनके लिए लंच बना सकते हैं या उनके साथ डिनर पर जा सकते हैं लेकिन सबसे पहले आप उनके खास दिन की शुरुआत कुछ खास संदेश और कविताओं के जरिए भी कर सकते हैं। देखें हैप्पी मदर्स डे की कविता।

Happy Mother's Day 2024 Poems In Hindi Best Hindi Poems On Mom
Happy Mother's Day Poem, Matra Diwas Par Hindi Kavita (मदर्स डे पर कविता इन हिंदी) : कहते हैं कि मां के पैरों में स्वर्ग और आंचल में जन्नत होती है। एक मां ही है जो अपने बच्चे की हर ख्वाहिश को बिना किसी स्वार्थ के पूरी करती है और उसके लिए दुनिया का हर त्याग करने को तैयार रहती है। वो मां ही है जो अपने बच्चे की हर तकलीफ को बांटती है और उसके दामन में संसार की सारी खुशियां भर देती है। वैसे तो हर दिन मां को समर्पित होता है, लेकिन उसके प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day 2024) यानी मातृ दिवस मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे रविवार, 12 मई (Mother's Day Poem) को सेलिब्रेट किया जाएगा। मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां को खास महसूस कराकर उन्हें यह बताने की कोशिश करता है कि उनके जीवन में मां की क्या भूमिका है और वो अपनी मां से कितना प्यार करते हैं। ऐसे में आप भला कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं मदर्स डे की हिंदी कविता (Matra Diwas Kavita), विशेज (Lines For Mom), मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स (Mothers Day Quotes)। इनके जरिए आप अपनी प्यारी मां को शुभकामनाएं (Mothers Day Wishes) दे सकते हैं। यहां आप हैप्पी मदर्स डे की कविता देख सकते हैं।

Happy Mother's Day 10 Best Poems In Hindi (मदर्स डे की कविताएं हिंदी में) -

1) तुम एक गहरी छाव है अगर तो जिंदगी धूप है माँ
धरा पर कब कहां तुझसा कोई स्वरूप है माँ
End Of Feed