Mother's Day Shayari in Hindi: इन शायरियों में हुआ है मां की ममता का क्या खूब बखान, देखें मां पर शायरी दो लाइन हिंदी में

Mothers Day Shayari in Hindi 2 Lines (मां पर शायरी हिंदी में): मदर्स डे पर मां को खास तरह से विश करना चाहते हैं तो शायराना अंदाज अपना सकते हैं। हम यहां मां पर शायरी के लिए चुनिंदा शेर आपके साथ शेयर कर रहे हैं। ये सुंदर मां पर शायरी 2 लाइन आपकी मम्मी के लिए मातृ दिवस को और खास बना देगी।

Happy Mothers Day 2024 Shayari

Happy Mother's Day 2024 Hindi Shayari, Wishes, Images, Quotes

Happy Mother's Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages:: किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर धरती पर भगवान देखना है तो मां को देख लो। मां वो होती है जो अपने बेटे के लिए परमात्मा से भी लड़ जाती है। मां के लिए उसकी औलाद से प्यारा दुनिया में कोई नहीं होता। दरअसल इस धरती पर मां और बच्चों का रिश्ता ऐसा है जो बाकी सभी रिश्तों से बड़ा होता है और हर रिश्ते से नौ महीने पहले ही शुरू हो जाता है। बच्चों के लिए मां के प्रेम, त्याग और समर्पण के लिए दुनिया भर के करीब 50 देशों में मदर्स डे (Mothers Day 2024) मनाया जाता है। इस दिन हम अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। इस साल मदर्स डे 12 मई (Mother's Day 2024 Date) को मनाया जा रहा है। दरअसल हर साल मई के दूसरे रविवार को यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है।

मदर्स डे पर हम अपनी मां को बता सकते हैं कि वो हमारे लिए क्या मायने रखती हैं। हम उनसे कितना प्यार करते हैं। मदर्स डे पर मां को शुभकामनाएं (Happy Mothers Day Wishes in Hindi) देने के यूं तो बहुत से तरीके हैं। हालांकि हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन शायरियां (Mothers Day Shayari) बता रहे हैं जो आप मदर्स डे पर अपनी मां को भेज सकते हैं। इन्हें आप अपने फेसबुक (Mothers Day Status) या व्हाट्सएप स्टेटस (Mothers Day Whatsapp Status) पर भी लगा सकता हैं। आइए देखें मदर्स डे शायरी इन हिंदी (Mother's Day Shayari In Hindi)

Mothers Day Hindi Shayari 2 Line

1. चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,

मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

- मुनव्वर राना

2. दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ,

कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए ।

- इफ़्तिख़ार आरिफ़

3. अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,

मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।

- मुनव्वर राना

4. एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश',

मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

- अब्बास ताबिश

5. जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,

माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।

- मुनव्वर राना

6. किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,

टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

- सिराज फ़ैसल ख़ान

7. मुद्दतों ब'अद मयस्सर हुआ माँ का आँचल,

मुद्दतों ब'अद हमें नींद सुहानी आई

- इक़बाल अशहर

8. ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले,

दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।

- तनवीर सिप्रा

9. सब ने माना मरने वाला दहशत-गर्द और क़ातिल था,

माँ ने फिर भी क़ब्र पे उस की राज-दुलारा लिक्खा था।

- अहमद सलमान

10. मैं ने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दें,

सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-माँ रहने दिया

- मुनव्वर राना

11. शहर में आ कर पढ़ने वाले भूल गए,

किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

- असलम कोलसरी

12. आज फिर माँ मुझे मारेगी बहुत रोने पर,

आज फिर गाँव में आया है खिलौने वाला।

- नवाज़ ज़फ़र

13. बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक,

माँ दुआ है जो सदा साया-फ़िगन रहती है।

- सरफ़राज़ नवाज़

14. बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए,

इक माँ उबालती रही पथर तमाम रात।

- अब्दुल माजिद नश्तर जबलपुरी

15. जब चली ठंडी हवा बच्चा ठिठुर कर रह गया,

माँ ने अपने ला'ल की तख़्ती जला दी रात को।

- सिब्त अली सबा

मदर्स डे के मौके पर ऐसी बेहतरीन शायरियां भेजकर आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। इन शायरियों से आप बता सकते हैं कि मां तुम मेरे लिए कितनी खास हो। हैप्पी मदर्स डे 2024.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited