Mother's Day Shayari in Hindi: इन शायरियों में हुआ है मां की ममता का क्या खूब बखान, देखें मां पर शायरी दो लाइन हिंदी में

Mothers Day Shayari in Hindi 2 Lines (मां पर शायरी हिंदी में): मदर्स डे पर मां को खास तरह से विश करना चाहते हैं तो शायराना अंदाज अपना सकते हैं। हम यहां मां पर शायरी के लिए चुनिंदा शेर आपके साथ शेयर कर रहे हैं। ये सुंदर मां पर शायरी 2 लाइन आपकी मम्मी के लिए मातृ दिवस को और खास बना देगी।

Happy Mother's Day 2024 Hindi Shayari, Wishes, Images, Quotes

Happy Mother's Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages:: किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर धरती पर भगवान देखना है तो मां को देख लो। मां वो होती है जो अपने बेटे के लिए परमात्मा से भी लड़ जाती है। मां के लिए उसकी औलाद से प्यारा दुनिया में कोई नहीं होता। दरअसल इस धरती पर मां और बच्चों का रिश्ता ऐसा है जो बाकी सभी रिश्तों से बड़ा होता है और हर रिश्ते से नौ महीने पहले ही शुरू हो जाता है। बच्चों के लिए मां के प्रेम, त्याग और समर्पण के लिए दुनिया भर के करीब 50 देशों में मदर्स डे (Mothers Day 2024) मनाया जाता है। इस दिन हम अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। इस साल मदर्स डे 12 मई (Mother's Day 2024 Date) को मनाया जा रहा है। दरअसल हर साल मई के दूसरे रविवार को यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है।

मदर्स डे पर हम अपनी मां को बता सकते हैं कि वो हमारे लिए क्या मायने रखती हैं। हम उनसे कितना प्यार करते हैं। मदर्स डे पर मां को शुभकामनाएं (Happy Mothers Day Wishes in Hindi) देने के यूं तो बहुत से तरीके हैं। हालांकि हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन शायरियां (Mothers Day Shayari) बता रहे हैं जो आप मदर्स डे पर अपनी मां को भेज सकते हैं। इन्हें आप अपने फेसबुक (Mothers Day Status) या व्हाट्सएप स्टेटस (Mothers Day Whatsapp Status) पर भी लगा सकता हैं। आइए देखें मदर्स डे शायरी इन हिंदी (Mother's Day Shayari In Hindi)

Mothers Day Hindi Shayari 2 Line

1. चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,

End Of Feed