Happy Mother's Day 2024 Wishes in Hindi: मां को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये प्यार भरें संदेश, देखें मदर्स डे स्पेशल शायरी और स्लोगन
Happy Mother's Day 2024 Wishes in Hindi: आज मदर्स डे (National Mothers Day 2024) है। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चे अपनी मां के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। इसके साथ ही अपनी मां के लिए प्यार भरा मैसेज (happy Mothers Day Wishes) भी लिखते हैं। ऐसे में अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो अपनी मां को भेजें ये प्यार भरे संदेश (Mothers Day Quotes)।
Happy Mother's Day 2024
Happy Mother's Day 2024 Wishes in Hindi: मां धरती पर भगवान का रूप होती है। बिना कुछ कहे ही बच्चों के दिल की जो जान ले वो मां होती है। हर बच्चे की गुनिया उसकी मां से शुरू होती है और उसी पर खत्म। मां वो होती है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। मां का स्थान हमारे जीवन में अद्वितीय होता है। मां के इसी प्रेम, त्याग और समर्पण को सेलिब्रेट करने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल मदर्स डे आज 12 मई को है। मदर्स डे (Mother's Day 2024) के मौके पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए बच्चे सरप्राइज प्लान करते हैं। वहीं कुछ लोग मैसेज के जरिए अपने दिल की बात मां से कहते हैं। ऐसे में अगर आप भी मदर्स डे (Mother's Day 2024 Date) के मौके पर अपनी मां से दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, HD Wallpaper भेज सकते हैं।
Happy Mother's Day 2024 Wishes in Hindi
1. मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से
इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके
काले टीके से घबराती है !!
Happy Mother's Day 2024 !
2. किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!
Happy Mother's Day Maa !
3. हमारे हर मर्ज की
दवा होती है मां
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे
खड़ी रहती है मां !
मदर्स डे मुबारक मां !
4.हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी !
Happy Mother's Day Maa!
5.मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे !
6.रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
हैप्पी मदर्स डे 2024 !
7.मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।
हैप्पी मदर्स डे 2024 !!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited