Happy Mothers Day 2024 Hindi Wishes, Images: मां के दिन को बनाएं खास, अपनी प्यारी मम्मी को भेजें Touching Message for Mothers Day

Happy Mother's Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज मदर्स डे (Happy Mother's Day Wishes for All Moms Quotes) के मौके पर आप अपनी मां को इन बेहतरीन संदेशों (Everyday is Mother's Day Quotes) से मातृ दिवस की शुभकामानएं दे सकते हैं। आप उन्हें मदर्स डे (Touching Message for Mothers Day) पर ये खूबसूरत कोट्स, मैसेजेस और शायरी (Mothers Day Photos) भेज उनके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे।

mother2

Happy Mothers Day 2024 Wishes

Happy Mother's Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज मदर्स डे (Mothers Day kab hai) है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल आज 12 मई को हम मदर्स डे (Happy Mothers Day) मना रहे हैं। यह दिन मांओं के लिए खासतौर पर समर्पित है। आज का दिन खास (Happy Mothers day Quotes) इसलिए भी है कि आज हम अपनी मां को बताते हैं कि आप हमारे लिए कितना मायने रखती हैं। हम अपनी मां को आज कई तरह से स्पेशल फील करा सकते हैं। हम उन्हें कुछ सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं तो वहीं उनके लिए उनकी मनपसंद डिश बना सकते हैं या फिर ऑर्डर कर सकते हैं।

Mothers Day Hindi Shayari

Mother’s Day 2024 Wishes in Sanskrit

मदर्स डे पर आप अपनी प्यारी मां का शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं। अगर आप ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन शायरी, कोट्स मैसेजेस और फोटोज दे रहे हैं जिसे भेजकर आप अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं। देखें मदर्स डे के बधाई संदेश हिंदी में:

मदर्स डे के शुभकामना संदेश | Mother's Day Wishes

- मंजिल दूर और सफर बहुत है

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कबकी हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.

हैप्पी मदर्स डे मां!

- सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,

सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.

हैप्पी मदर्स डे मां!

- चाहे बदल जाए समय और संसार

पर कभी नहीं बदलती

मां की ममता और प्यार.

हैप्पी मदर्स डे मां!

Happy Mothers Day

- मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से

इस कदर टकराती है

जमाने की हर बलाए उनके

काले टीके से घबराती है !!

Happy Mother's Day !

जब भी मेरी तबीयत खराब होती है

मुझे दवा की नहीं मां की जरूरत होती है.

हैप्पी मदर्स डे मां!

Happy Mothers day Messages

- मखमल के गद्दे में भी वो सुकून कहां मिलता है

जो सुकूनमां की गोद में सिर रखने से मिलता है.

हैप्पी मदर्स डे मां!

- मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है

दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है.

हैप्पी मदर्स डे मां!

- मां के बिना दुनिया की कभी नहीं की जा सकती है कल्पना

मां, आज का दिन तुम्हारे नाम, तुम्हें ढेरों खुशियां और प्यार मिले.

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

- उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता

दुनिया साथ दे ना दे पर

मां का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Mother's Day Maa!

Happy Mothers Day Quotes

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,

मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

- मुनव्वर राना

दुआ को हात उठाते हुए लरज़ता हूँ,

कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए ।

- इफ़्तिख़ार आरिफ़

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,

मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।

- मुनव्वर राना

एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश',

मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

- अब्बास ताबिश

जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,

माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।

- मुनव्वर राना

Mothers Day Wishes in Hindi

- हर रिश्ते में मिलावट देखी

कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को

उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

न ममता में कभी मिलावट देखी.

मातृ दिवस की ढेरों बधाई!

- जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम

कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.

हैप्‍पी मदर्स डे...

- मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद देखें सकट चौथ स्पेशल Simple Easy Rangoli Designs HD Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images

Jaan Nisar Akhtar Shayari उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर

Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी देखें गणेश जी की मेहंदी Full Front Back Hand Mehndi Designs Photos

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited