Happy Mothers Day Sasu Maa: इन खूबसूरत विशेज, कोट्स के जरिए सभी माताओं को कहें हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day Sasu Maa, Mothers Day Hindi Wishes, Images Quotes, Shayari: मां हर दिन, हर समय, हर वक्त अपने बच्चे की परवरिश में व्यस्त रहती हैं। हम चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाएं, लेकिन के लिए उनका बच्चा हमेशा छोटा ही रहता है। मदर्स डे पर आप इन शानदार विशेज, कोट्स के जरिए अपनी मां व सासू मां समेत सभी माताओं को हैप्पी मदर्ड डे बोल सकते हैं।
Happy Mothers Day Sasu Maa, Mothers day Wishes For All Moms: हैप्पी मदर्स डे सासू मां
Happy Mothers Day Sasu Maa, Happy Mothers Day Wishes for all Moms In Hindi: मां ममता की वो मूरत है, जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों की सेवा करती हैं। मां वो शब्द है, जिसका कोई मोल नहीं चुका (Happy Mothers Day Sasu Maa) सकता। मां है तो सबकुछ है। मां हर दिन, हर समय, हर वक्त अपने बच्चे की परवरिश में व्यस्त रहती हैं। हम चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाएं, लेकिन के लिए उनका बच्चा हमेशा छोटा ही (Happy Mothers Day Wishes) रहता है।
आज यानी 14 मई को मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन की आज से ठीक 111 वर्ष पहले 1908 में हुई थी। इस दिन से प्रत्येक वर्ष मई के दूरे सप्ताह को मातृ दिवस मनाया जाता है। ऐसे में गूगल पर लगातार हैप्पी मदर्स डे सासू मां सर्च हो रहा है। आप यहां से शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स व शायरी भेज मां को हैप्पी मदर्स डे बोल सकते हैं।
Happy Mothers Day Sasu Maa, Mothers Day Hindi Wishes, Images Quotes, Shayariमां हो या फिर सासू मां, दोनों में नहीं कोई अंतर।
इन दोनों का ही प्यार पाती मैं निरंतर।
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day Sasu Maaमेरी प्यारी सासू मां, न होना कभी आप मुझसे थोड़ा भी दूर,
आप ही को हैं मेरे दिन का सुकून।
हैप्पी मदर्स डे
सास से ही मिलती है गृहस्थी करने की सीख, बहू के लिए वही होती है जिंदगी भर की सीख। हैप्पी मदर्स डे सासू मां
happy Mothers Day Wishes for all moms- भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए, जब मेरी चिंता बढ़े और मां मेरे सपने में आए. -अख्तर नज्मी
- माँ घर में दिल की धड़कन की तरह है, उसके बिना तो कोई दिल की धड़कन ही महसूस नहीं होती... हैप्पी मदर्स डे 2023
happy Mothers Day Wishes for all moms In Hindiबहू होती है सासू मां की आंखों का तारा,
क्योंकि बहू के बिना घर होता है अधूरा।
हैप्पी मदर्स डे सासू मां
बहू के आंसू और खुशी का हमसाया होती सास,
बहू के जीवन को खुशियों से भर देती है सास,
तभी तो घर का आधार होती है हर बहू और सास।
हैप्पी मदर्स डे सासू मां
happy Mothers Day to all lovely mothers
- जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी,
हो गये चारो धाम। Happy Mothers Day 2023
सास वही होती है अच्छी,
बोले तो लगती है मिर्ची।
हैप्पी मदर्स डे सासू मां
happy Mothers Day quotes in marathi
जब भी याद आएगा मायके का प्यार-दुलार,
सास के आंचल में मिलेगा मां का दुलार। हैप्पी मदर्स डे सासू मां
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited