Shayari For Mother in Hindi: मां सबकी जगह ले सकती है...मां को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये शायरी, मैसेज, कोट्स

Shayari For Mother in Hindi: इस साल Mother's Day 12 मई को मनाया जाना है। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मानाया जाता है। मां को स्पेशल फील कराने और उन्हें दिल से शुक्रिया कहने के लिए ये सबसे बेस्ट दिन होता है।

Shayari For Mother in Hindi

Shayari For Mother in Hindi: मां को सम्मान और उनके बलिदानों को याद करने के लिए हर साल मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल Mother's Day 12 मई को मनाया जाना है। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मानाया जाता है। मां को स्पेशल फील कराने और उन्हें दिल से शुक्रिया कहने के लिए ये सबसे बेस्ट दिन होता है। मदर्स डे के मौके पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ लोग अपनी मां के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं तो कुछ लोग मां को कहीं बाहर घूमाने ले जाते हैं। वहीं जो लोग काम की वजह से अपनी मां से दूर रहते हैं उनके लिए मदर्स डे को खास बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उन्हें ये शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें मां के लिए शायरी, मैसेज, कोट्स, विशेज, फोटोज।

Shayari, Quotes, Messages, Status for Mother in Hindi

1. मां सबकी जगह ले सकती है,

पर मां की जगह कोई नही ले सकता।

2. मां का दिन नहीं होता,

मां से हर दिन होता है…!

3. दिल तोड़ना कभी सीखा ही नहीं मैने

End Of Feed