Happy Mother's Day to Wife: अपने बच्चों की मम्मी को ये शानदार कोट्स, शायरी भेज कहें Happy Mother's Day Dear.. दिन बनेगा खास
Happy Mother's Day to Wife: अपने बच्चों की प्यारी मम्मी यानि अपनी पत्नी को खास अंदाज में मदर्स डे विश करना है, तो ये वाले बेहतरीन संदेश, शायरी, कोट्स (Mothers Day Quotes) भेज सकते हैं। यहां देखें हैप्पी मदर्स डे कोट्स, मैसेज, शायरी इन हिंदी (Happy Mothers Day Image)।
Happy Mothers Day Wife Wishes, Images in Hindi: एक छोटे से शब्द माँ में, देखा जाए तो पूरी दुनिया समाई हुई है। हर बच्चे के जीवन की पहली गुरू, दोस्त तो भगवान का रूप माने जाने वाली मां की ममता और समर्पण की तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती है। ऐसा ही त्याग तो प्रेम का रिश्ता आपके बच्चों और पत्नी के बीच भी होगा ही.. तो उसी समर्पण को सम्मान करते हुए मदर्स डे पर पत्नी को ऐसे मैसेज भेज उनका दिल खुश किया जा सकता है। तो अगर आप भी मदर्स डे पर अपने बच्चों की मां और अपनी पत्नी को दिल से थेंक यू कहना चाहते हैं, तो ये शायरी (Mothers Day Hindi Shayari), कोट्स, मैसेज, संदेश भेजना एकदम बेस्ट है। देखें हैप्पी मदर्स डे कोट्स, विशेज, इमेज फॉर वाइफ इन हिंदी (Mothers Day 2024 Message and Images in Hindi)
मदर्स डे 2024 विशेज, इमेज (Mothers Day 2024 Wife Wishes in Hindi)- तुम बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त, गुरु, रक्षक हो..
इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
Happy Mother's Day 2024
- उस महिला को, जो न केवल एक अद्भुत पत्नी है, बल्कि एक अविश्वसनीय माँ भी है, मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!
Happy Mother's Day.
- मां के हाथों में मन्नत है
मां के पैरों में जन्नत है !
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mother's Day 2024
- आप हमारे परिवार का दिल और आत्मा हैं,
और मैं आपके हर काम और प्यार, सम्मान के लिए आभारी हूं।
हैप्पी मदर्स डे, माय लव।
- मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं !
Happy Mother's Day Maa!
मदर्स डे स्टेटस (Mothers Day 2024 Status in Hindi)- मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी पत्नी मिली जो..
न केवल मुझसे प्यार करती है बल्कि हमारे बच्चों पर अपनी जान लूटाती है..
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Mothers Day Wishes In Hindi
- हमारे बच्चे तुम्हारी बाहों में सुकून पाते हैं..
हमारी जिंदगी में इतना सुकून और प्यार बरसाने के लिए दिल से शुक्रिया
- मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि
मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं !
हैप्पी मदर्स डे !
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Mothers Day ki Hardik Shubhkamnaye)
- मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे
लेकिन मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता
इसे हमेशा संभाल कर रखना, क्योंकि मां बोलने का दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता।
हैप्पी मदर्स डे 2024
Happy Mothers Day
- चाहें बदल जाएं समय और संसार
पर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यार
हर खुशी से बढ़कर करती हैं आप हमें प्यार।
Happy Mother's Day 2024
- मां के बिना दुनिया की कभी नहीं की जा सकती है कल्पना
मां, आज का दिन तुम्हारे नाम, तुम्हें ढेरों खुशियां और प्यार मिले.
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
मदर्स डे 2024 इमेज (Mothers Day 2024 Message and Images in Hindi)
- मां की गोद ही है वो जन्नत
जहां मिलता है हर गम का मरहम।
हैप्पी मदर्स डे 2024
Happy Mother's Day Maa!
Happy Mothers Day 2024
- मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।
Happy Mother's Day 2024
मदर्स डे 2024 कोट्स (Mothers Day Quotes in Hindi)
- वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है
दुनिया साथ दे या न दे
मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother's Day 2024
- हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी.
मातृ दिवस की ढेरों बधाई!
Mothers Day 2024 Wishes
मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां, सासू मां तो पत्नी को आप भी ये बेहतरीन संदेश भेज सकते हैं। बेशक ये प्यारे संदेश पढ़ उनके चेहरे पर खुशी छलक उठेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited