Happy Nag Panchami 2024 Shayari Images in Hindi: नाग पंचमी पर जीतें अपनों का दिल, नाग देवता की भक्ति में रमी इन शायरी से दें नाग पंचमी की शुभकामनाएं

Happy Nag Panchami 2024 Shayari Images, Nag Panchami Shayari in Hindi, Nag Panchami ki Latest Shayari: आज नाग पंचमी का पावन पर्व है। हिंदू धर्म में इस पर्व का खास महत्व है। शिव मंदिरों औऱ नाग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देती है। इस खास दिन पर आप अपनों को मैसेज, शायरी या कोट्स के जरिए दिल से शुभकामना भेज सकते हैं। आपका एक संदेश किसी के त्योहार में रौनक भी ला सकता है।

Happy Nag Panchami 2024 hindi shayari images download

Happy Nag Panchami 2024 hindi shayari images download

Happy Nag Panchami 2024 Shayari Images, Nag Panchami Shayari in Hindi, Nag Panchami ki Latest Shayari: नाग पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है। हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देशभर में नाग पंचमी (Happy Nag Panchami 2024) का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह पर्व आज शुक्रवार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है। उन्हें हल्दी, सिंदूर, फूल चढ़ाने के साथ-साथ दूध, माखन भी खिलाया जाता है। कहते हैं कि इससे कालसर्प दोष खत्म होता है। ऐसे में आप चाहें तो अपने दोस्त, रिश्तेदारों को नाग पंचमी की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। आपके एक मैसेज से उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी और दिन खास बन जाएगा। यहां देखिए नागपंचमी की शायरी (Nag Panchami Shayari), विशेस (Nag Panchami Wishes), मैसेज, कोट्स (Nag Panchami Quotes) और फोटोज-

25+ Nag Panchami 2024 Hindi Wishes, Shayari Images (नाग पंचमी की शुभकामनाएं) -

1) सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार हैं,

भगवान शिव के गले में सापों का हार हैं,

जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को

उसका बेड़ा पार हैं

नागपंचमी पर ढेर सारी शुभकामनाएं

2) नाग देवता करे आपकी रक्षा

पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात,

ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं

3) देवादिपति महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई

ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

4) शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,

करते हम सबकी पूरी मनोकामना,

होंगे सब काम पूरे आप सबके,

अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना.

नाग पंचमी मुबारक हो

5) आपके जीवन में आये,

सुख, शांति और लक्ष्मी,

मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी

शुभ नाग पंचमी

6) भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,

करते हैं सभी पूरी मनोकामना,

होंगे सब काम पूरे आप सबके,

अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!

नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं

7) नाग देवता करे आपकी रक्षा

पिलाये दूध उन्हें मीठा-मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात,

ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं

8) करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,

होंगे भोले बाबा बहुत खुश,

नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,

देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!

नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं

9) नाग पंचमी की शुभकामनाएं

महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी

ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।

नाग पंचमी की बधाई !

10) आई नाग-पंचमी लायी है खुशियाँ अपार

आपके जीवन में हैप्पीनेस का लगे अम्बार

शिव बाबा के आशीर्वाद से सजे आपका संसार

है आप सबको मुबारक ये पवित्र त्योंहार

नाग पंचमी की बधाई !

11) गले में शिव शंभू के विराजे नाग,

अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,

ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग

इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम

नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं

12) सावन का महीना आया है

हो रही खुशियों की बौछार

आपके लिए शुभ हो

नाग पंचमी का त्योहार !

नाग पंचमी की बधाई !

13) आई नाग-पंचमी लायी है खुशियाँ अपार

आपके जीवन में हैप्पीनेस का लगे अम्बार

शिव बाबा के आशीर्वाद से सजे आपका संसार

है आप सबको मुबारक ये पवित्र त्योंहार

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

14) नाग पंचमी की शुभकामनाएं

महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी

ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

15) दूध और लावा चढ़ाकर पूजा कर लो आज

नाग देवता की कृपा से बनते है बिगड़े काज !

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

16) सावन का आया भक्तों महीना है,

नाग पंचमी का त्योहार है,

जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,

उसका होता हमेशा बेड़ापार है!

नाग पंचमी 2024 की शुभकामनाएं

17) यह दिन आपके लिए भाग्य, सफलता और साहस लेकर आए।

शिव से प्रार्थना करें और इच्छाएं जीवित रहेंगी,

आप जितना देंगे उससे अधिक प्राप्त करेंगे!

शुभ नाग पंचमी

18) नाग पंचमी आखिरकार आ गई है,

इसलिए एक इच्छा करें और मुस्कुराते हुए प्रार्थना करें,

भगवान आपको वह सब प्रदान करें जो आप चाहते हैं,

हर दिन खुश और सार्थक हो!

शुभ नाग पंचमी!

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

19) नाग देवता करे आपकी रक्षा,

हो आपके घर में धन की बरसात,

ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात।

हैप्पी नाग पंचमी 2024

20) शिवजी के गले में स्वर,

अपने फन पर लेकर पृथ्वी को,

लिया है तार,

ऐसे नाग देवता को,

हमारा कोटि कोटि प्रणाम

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

21) त्योहार है नाग पंचमी का आज

दुआ है दिल से ये हमारी आज

खुश रहें सदा आप और

मुस्कुराता रहे आपका परिवार !

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

22) आपके जीवन में आये,

सुख, शांति और लक्ष्मी,

मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी

शुभ नाग पंचमी 2024

23) इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,

जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे

हैप्पी नागपंचमी 2024

24) आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं

अपने घर आंगन को आक से सजाएँ

होंगे खुश महादेव हम भक्तों से

आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

25) सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएं,

नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं,

हैप्पी नागपंचमी 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited