Happy Naraka Chaturdashi 2023 Wishes Images, Quotes: नरकासुर का किया उद्धार...इन खास मैसेज, कोट्स से दें अपनों को नरक चतुर्दशी की बधाई
Happy Naraka Chaturdashi 2023 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status: सनातन धर्म में नरक चतुर्दशी का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी मनाया जाता है। इस साल यह 11 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है।
Happy Naraka Chaturdashi 2023 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: सनातन धर्म में नरक चतुर्दशी का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी मनाया जाता है। इस साल यह 11 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन यमराज की पूजा की जाती है। इस दिन घर की साफ-सफाई की जाती है और शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर एक दीपक जलाया जाता है। इसे यमदीप कहते हैं। इसके साथ ही लोग एक दूसरे को नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये कोट्स, मैसेज, शायरी, स्टेटस भेज सकते हैं।
Happy Naraka Chaturdashi 2023 Wishes
1. नरकासुर का किया उद्धार
तभी कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
हमें बचाता नरक से हर बार
Happy Chhoti Diwali
Happy Naraka Chaturdashi
2. कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से.
Happy Chhoti Diwali
Happy Naraka Chaturdashi
3. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें.
Happy Chhoti Diwali
Happy Naraka Chaturdashi
4. सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
Happy Naraka Chaturdashi
5. सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
Happy Chhoti Diwali
Happy Naraka Chaturdashi
6. पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
Happy Chhoti Diwali
Happy Naraka Chaturdashi
7. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
Happy Chhoti Diwali
Happy Naraka Chaturdashi
8. आई आई छोटी दीवाली आई
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको छोटी दीवाली की बधाई.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited