नेशनल डॉटर्स डे आज, इन खास विशेज, मैसेजेस, कोट्स, शायरी और फोटो से बेटियों को दें शुभकामनाएं

डॉटर्स डे की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से माता-पिता को अपनी बेटियों पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इसे हर साल मनाया जाता है।

Happy National Daugter's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes: नेशनल डॉटर्स डे आज।

सितंबर का चौथा रविवार (Sunday) हमेशा विशेष होता है, क्योंकि इसे भारत में बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Happy National Daugter's Day 2023) के रूप में मनाया जाता है। इस साल ये 24 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन माता-पिता अपनी अपनी प्यारी बेटियों (Daugter's) का जश्न मनाते हैं। डॉटर्स डे (National Daugter's Day 2023) महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये लोगों को बताता है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और वास्तव में माता-पिता के लिए सबसे बड़ा उपहार हैं। इस दिन की शुरुआत (Daugter's Day 2023) 2007 में हुई थी और तब से माता-पिता को अपनी बेटियों पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इसे हर साल मनाया जाता है। नेशनल डॉटर्स डे (National Daugter's Day) का उद्देश्य लोगों को अपनी बेटियों के साथ उस सम्मान और प्रशंसा के साथ व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसकी वे हकदार हैं। आज इस खास मौके पर हम आपके साथ इस दिन से संबधित विशेज, (National Daugter's Day Wishes) मैसेजेस, शायरी, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके अपनी बेटियों को भेजकर उन्हें डॉटर्स डे (Daugter's Day) की बधाई देकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।

Happy National Daugter's Day 2023

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।

End Of Feed