Happy Navratri 2023 Day 6 Hindi Wishes Images: मां कात्यायनी करें सबका कल्याण, चैत्र नवरात्रि के छठे दिन रिश्तेदारों और करीबियों को ऐसे भेजें शुभकामना संदेश
Happy Navratri 2023 Day 6, Maa Katyayni Wishes Images, status, messages: कहा जाता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से भक्तों को आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही मां कात्यायनी की पूजा करने पर विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती है।
Happy Navratri 2023 Day 6 Wishes (Pic-iStock)
Happy Navratri 2023 Day 6,
हैप्पी नवरात्रि 2023 विशेज (Happy Navratri 2023 Wishes)
ढेरों सारी खुशियां लाता है
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं.
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते.
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आयें आपके द्वार.
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति के साथ मिले आपको खुशियां अपार,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूं
मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है
सारी घबराहट दूर हो जाती है
माँ मेरे हृदय में बस जाती है
नवरात्रि की हार्दिक बधाई।
सच्चा है मां का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है मां की बड़ी निराली
दुर्गा मां के आशीर्वाद में
असर बहुत है नवरात्रि की बधाई।
पग-पग में फूल खिलें
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Winter Skin Care Routine: क्रिसमस पार्टी से पहले चाहिए दमकती त्वचा, तो आज ही फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन
Christmas Wishes Shayari: इस बार क्रिसमस को बनाएं यादगार, क्रिसमस शायरी से कहें Merry Christmas, यहां देखें 20+ क्रिसमस शायरी हिंदी में
Top 5 Leg Mehndi Design of 2024: जब पैरों पर लगेगी ऐसी मेहंदी तो पांव चूमने को मजबूर होंगे पिया जी, देखें Leg Mehndi के 5 सबसे खूबसूरत डिजाइन
Jingle Bells Lyrics in Hindi, Christmas 2024: इस बार जिंगल बेल्स गाने से करें सैंटा का स्वागत, देखें क्रिसमस सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी
Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration: क्रिसमस ट्री कैसे सजाएं? जानें सीक्रेट सांता के लिए बेस्ट हैं ये Gift Ideas, यहां देखें Christmas Cakes की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited