Happy Navratri 2023 Day 7 Hindi Wishes: मां कालरात्रि करें कल्याण..., नवरात्रि के सातवें दिन करीबियों को भेजें शुभकामनां संदेश

Happy Navratri 2023 Day 7 Hindi Wishes Images, whatsapp status, messages: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है जो मां दुर्गा की सातवां स्वरुप है। इस दिन आप तस्वीरों और संदेश के जरिए बधाई संदेश भेज सकते है।

Happy Navratri 2023 Day 7 Hindi Wishes Images, whatsapp status, messages: नवरात्रि का महापर्व मां दुर्गा की आस्था और भक्ति का महापर्व है। नवरात्रि के नौ दिन तक देवी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा होती है। सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से काल का नाश होता है। मां के इस रूप को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। मां कालरात्रि (Mata Kalratri) का रंग कृष्ण वर्ण का है मां का रंग काला होने कारण माँ को कालरात्रि कहा जाता हैं। इस मौके पर आप इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते है। इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते है जिसे लोग व्हाट्सएप्प पर स्टेटेस लगाना भी पसंद करते हैं।

मां कालरात्रि के मंत्र (Maa Kalratri Mantra)

क्लीं ऐं श्रीं कालिकायै नम:

'ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ।'

ॐ कालरात्र्यै नम: एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता

End Of Feed