Happy Navratri 2023 Day 9 Hindi Wishes Images: मां सिद्धिदात्री करेंगी अपने सभी भक्तों का कल्याण, चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

Happy Navratri 2023 Day 9, Maa Siddhidatri Wishes Images, status, messages: मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना गया है। मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी कार्य सिद्धि होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। चैत्र नवरात्रि के इस खास मौके पर एक दूसरे को विशेज, मैसेजेस, फोटो आदि भेजने का चलन है।

Happy Navratri 2023 Day 9 Wishes

Happy Navratri 2023 Day 9 Wishes (Pic-iStock)

Happy Navratri 2023 Day 9, Maa Siddhidatri Wishes Images, status, messages, photos: आज चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का 9वां और आखिरी दिन है। इस दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा होती है। मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना गया है। मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी कार्य सिद्धि होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। चैत्र नवरात्रि के इस खास मौके पर एक दूसरे को विशेज, मैसेजेस, फोटो आदि भेजने का चलन है। आप भी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के इस बेहद खास मौके पर अपने प्रियजनों, दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं इन मैसेजेस, विशेज के जरिए दे सकते हैं।

हैप्पी नवरात्रि 2023 विशेज (Happy Navratri 2023 Wishes)

जगत पालन हार है माँ

मुक्ति का धाम है माँ

हमारी भक्ति का आधार है माँ

हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ

नवरात्रि की शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी का हाथ हो

सरस्वती जी का साथ हो

गणेश जी का निवास हो

माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो

आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो

हैप्पी नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस माँ के चरण में

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

शुभ नवरात्रि

माता दुर्गा आप और आपके परिवार को

सुख, समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य, भक्ति और शक्ति प्रदान करें

हैप्पी नवरात्रि

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

होगी अब मन की हर मुराद पूरी

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका

जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे

इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी

हैप्पी नवरात्रि

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार

हर्षित हुआ मन

पुलकित हुआ संसार

नन्हें नन्हें क़दमों से

माँ आये आपके द्वार

मुबारक हो नवरात्रि का त्योहार

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है

सबके दिलो को मर्म मिलता है

जो भी जाता है माँ के द्वार

कुछ न कुछ जरुर मिलता है

शुभ नवरात्रि

जय माता दी

माँ का दरबार सजा दो

प्रेम से संसार सजा दो

ज्योति जलेगी जब माँ के नाम की

अपने बुरे विचार जला दो

हैप्पी नवरात्रि

हर्षित हुआ मन

पुलकित हुआ संसार

नन्हें नन्हें कदमों से

माँ आये आपके द्वार

मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Christmas 2024 Decorations Gifts Ideas Celebration Live घर पर क्रिसमस ट्री कैसे सजाएं सीक्रेट सांता के लिए बेस्ट हैं ये Gift Ideas यहां देखें Christmas Cakes की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी

Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: घर पर क्रिसमस ट्री कैसे सजाएं? सीक्रेट सांता के लिए बेस्ट हैं ये Gift Ideas, यहां देखें Christmas Cakes की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी

Gopaldas Neeraj Shayari हर ग़लत मोड़ पे टोका है किसी ने मुझ को पतझड़ में भी प्यार के फूल खिलाते हैं गोपालदास नीरज के ये मशहूर शेर

Gopaldas Neeraj Shayari: हर ग़लत मोड़ पे टोका है किसी ने मुझ को.., पतझड़ में भी प्यार के फूल खिलाते हैं गोपालदास नीरज के ये मशहूर शेर

अब Minoxidil की नहीं पड़ेगी जरूरत बालों में लगाएं घर का बना Hair Serum तेजी से निकलेंगे बाल तो घनी हो जाएगी घर की खेती

अब Minoxidil की नहीं पड़ेगी जरूरत, बालों में लगाएं घर का बना Hair Serum, तेजी से निकलेंगे बाल तो घनी हो जाएगी घर की खेती

Christmas Rangoli Designs 2024 क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo

Christmas Rangoli Designs 2024: क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo

Christmas Theme Baby Photoshoot मिनी सांता लगेगा आपका लाडला नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट देखें Newborn Photoshoot Ideas

Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited