Navratri Day 7 Goddess Maa Kalratri Images: मैया कालरात्रि के दिव्य स्वरूप के साथ करें दिन की शुरुआत.. देखें नवरात्रि के सातवें दिन की विशेज, इमेज
Navratri Day 7 Goddess Maa Kalratri Images, Mantra, wishes: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है, आज के दिन मां कालरात्रि का पूजन किया जाता है। मां कालरात्रि के नाम से दिन की शुरुआत करने के साथ साथ, आप अपने अपनों के साथ मिलकर मैया के नाम का जयकारा लगा सकते हैं। देखें नवरात्रि डे 7 विशेज, गुड मॉर्निंग इमेज, मां कालरात्रि मंत्र।
Navratri Day 7 Goddess, Images, Wishes
Navratri Day 7 Goddess Maa Kalratri Images, Mantra, wishes: शारदीय नवरात्रि के इन पावन नौ दिनों में माता रानी के दिव्य नौ अवतारों का पूजन किया जाता है। और आज नवरात्रि के सातवें दिन पर मां कालरात्रि के पूजन का विधान है, पापों का नाश करने वाली मां काली इस दिन आकर अपने भक्तों के जीवन से अंधकार दूर करती हैं। ऐसे में आज के इस पावन दिन की शुरुआत आपको भी मैया कालरात्रि के नाम से ही करनी चाहिए। और माता के नाम का जयकारा लगाने के साथ साथ आप शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी की शुभकामनाएं अपने अपनों के साथ भी बांट सकते हैं। देखें हैप्पी नवरात्रि डे 7 विशेज, इमेज, मंत्र, मां कालरात्रि फोटो।
Navratri Day 7 Maha Saptami 2024 Maa Kalratri Wishes, Images
1. अम्बे तू जगदम्बे काली..
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
महा सप्तमी की हार्दिक बधाई
2. आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालरात्रि की शरण में जो भी आता
हर तरलीफ भूल जाता
Happy Navratri Day 7
3. रक्तबीज का संहार कर, आतंक भय से मुक्ति दिलाई
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने,
देखों मां कालरात्रि आई..
जय महाकाली हैप्पी नवरात्रि
4. या देवी सर्वभूतेष मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
5. मां कालरात्रि आपके शत्रुओं का नाश करें
सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।
शुभ दुर्गा सप्तमी
6. एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
Maa Kalratri Mantra
7. हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना.
जय माता दी, महासप्तमी की शुभकामनाएं
8. मैया कालरात्रि का आशीर्वाद सदा ही आपके ऊपर बना रहे..
हैप्पी नवरात्रि डे 7
9. ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:
शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी की शुभकामनाएं
10. जय हो दुर्गे भवानी की..
जय हो मां काली की..
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited