Happy Navratri Images first day: देवी शैलपुत्री की इन दिव्य तस्वीरों से अपनों को दें पहली नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, पूरी होंगी मुरादें

Happy Navratri images pinterest, Happy First Navratri Images, photos : आज नवरात्रि के पहले दिन से घरों से लेकर पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हो जाएगा। माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है। नवरात्रि के पहले दिन आप इन तस्वीरों को भेजकर भी माता रानी की कृपा पा सकते हैं।

1

Navratri 1st Day Image, First day of Navratri mata images, 1st Navratri images

Happy Navratri images 1st day, First day of Navratri mata images: आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है। वैसे तो साल में कुल 4 बार नवरात्रि आती है। इसमें सबसे ज्यादा महत्व शारदीय नवरात्रि का होता है। शारदीय के बाद चैत्र नवरात्रि का महत्व भी काफी ज्यादा होता है। हिंदू धर्म में इस पर्व का खास महत्व है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है। कई लोग इन 9 दिनों में उपवास रखते हैं। आज नवरात्रि के पहले दिन से घरों से लेकर पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हो जाएगा। माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है। मां दुर्गा की सवारी वैसे तो शेर है लेकिन जब वह धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है। इस बार मां दुर्गा डोली पर सवार होकर धरती पर आएंगी। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप अपनों को देवी मां की इन तस्वीरों से शुभकामनाएं भेज सकते हैं:

Happy Navratri 2024 Wishes Shayari in Hindi

Happy Navratri 2024 Sanskrit Wishes

ऊंचे सिहांसन पर बैठी मेरी अंबे मां,

संकट के समय दौड़ी चली आती हैरी मां,

सदैव रहता है भक्तों पर मां का हाथ,

भक्तों को सही रहा दिखाने के लिए,

हर हद तक गुजर जाती है मेरी मां,

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,

आप पर भी बना रहे माता का आर्शिवाद।

देवी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,

धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो,

हैप्पी नवरात्रि।

देवी लक्ष्मी सदैव आपके साथ रहें,

देवी सरस्वती का आपके सिर पर हाथ रहें,

श्री गणेश आपके घर में रहें,

और माँ दुर्गा हमेशा आप पर कृपा बनाये रखें,

आप सभी को शुभ नवरात्रि।

देवी मैय्या तेरी मूर्ति में मुझे मां नजर आती है,

यह लाल चुनरी पहने तुम कितना मन को भाती हो,

तेरे दरबार दर्शन को नंगे पांव चला आउंगा

मेरा तेरा बच्चा हूं मैय्या साथ सदा मेरा देना तुम।

झूम रहा संसार है, नवरात्रि का आया पावन त्यौहार है,

मां के आने की तैयारी में, मैंने भी मैया के लिए घर में दरबार सजाया है।

मैय्या इस बार जब आना तुम, सुख समृद्धि लाना तुम,

तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नयन, जगत की जननी हो मैय्या तुम।

सुनती हो मां तुम सबकी अर्जी,

मेरी भी इच्छा को पूरा करो,

मेरी भी अर्जी को सुन लो तुम,

तेरे दर्शन की आस में अपना सब कुछ अर्पित कर दूं।

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

जगत पालनहार है मां

मुक्ति का धाम है मां,

हमारी भक्ति का आधार है मां

सबकी रक्षा की अवतार है मां,

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव कल्पना नव ज्योत्सना

नव शक्ति नव अराधना

नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited