Happy New Year Poems: नववर्ष पर उल्लास से भर देंगी इन कवियों की कविताएं, WhatsApp पर दोस्तों को भी करें शेयर

Happy New Year Poems: नववर्ष 2023 का आगमन होने वाला है। देश के तमाम प्रसिद्ध कवियों ने नए साल पर कविताएं लिखी हैं। ये कविताए आपको नए उल्लास से भरने का काम करती हैं। आप इन्हें अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगा सकते हैं, साथ ही वाट्सऐप पर दोस्तों को भेज सकते हैं।

Happy New Year 2023 Poems: नववर्ष 2023 का आगमन होने वाला है। लोगों ने न्यू ईयर पार्टी प्लान कर ली हैं। कोई घूमने निकल गया है तो कोई जाने वाला है। नए साल पर एक दूसरे को Happy New Year Wishes और Happy New Year 2023 Shayari भेजता है। देश के तमाम प्रसिद्ध कवियों ने नए साल पर कविताएं लिखी हैं। ये कविताएं आपको नए उल्लास से भरने का काम करती हैं। सुमित्रानंदन पंत, हरिवंश राय बच्चन जैसे कवियों ने नववर्ष पर कविता लिखी हैं। Happy New Year 2023 Quotes के साथ आप इन कविताओं को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगा सकते हैं, साथ ही वाट्सऐप पर दोस्तों को भेज सकते हैं।

सुमित्रानंदन पंत की कविता- नवल हर्षमय नवल वर्ष यह

नवल हर्षमय नवल वर्ष यह,
कल की चिन्ता भूलो क्षण भर;
लाला के रँग की हाला भर
प्याला मदिर धरो अधरों पर!
फेन-वलय मृदु बाँह पुलकमय
स्वप्न पाश सी रहे कंठ में,
निष्ठुर गगन हमें जितने क्षण
प्रेयसि, जीवित धरे दया कर!

केदारनाथ अग्रवाल की कविता- गए साल की

गए साल की
ठिठकी ठिठकी ठिठुरन
नए साल के
नए सूर्य ने तोड़ी।
देश-काल पर,
धूप-चढ़ गई,
हवा गरम हो फैली,
पौरुष के पेड़ों के पत्ते
चेतन चमके।
दर्पण-देही
दसों दिशाएँ
रंग-रूप की
दुनिया बिम्बित करतीं,
मानव-मन में
ज्योति-तरंगे उठतीं।

हरिवंशराय बच्चन की कविता- आओ, नूतन वर्ष मना लें

आओ, नूतन वर्ष मना लें!
गृह-विहीन बन वन-प्रयास का
तप्त आँसुओं, तप्त श्वास का,
एक और युग बीत रहा है, आओ इस पर हर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!
उठो, मिटा दें आशाओं को,
दबी छिपी अभिलाषाओं को,
आओ, निर्ममता से उर में यह अंतिम संघर्ष मना लें!
End Of Feed