Happy New Year 2023 Shayari:'नया सवेरा, नई किरण के साथ, मुबारक हो 2023 ढेरों शुभकानाओं के साथ' इस अंदाज में दें नववर्ष की बधाई

Happy New Year 2023 Wishes and Shayari: नए साल को खास बनाने के लिए आप अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों और दोस्तों को अलग अंदाज में बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए वो संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने रिलेटिव्स को भेज सकते हैं-

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Happy New Year 2023 Wishes: नए साल 2023 ने दस्तक दे दी है। लोगों ने नए साल का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया और नए साल की शुभ शुरूआत की। एक समय था जब नए साल से पहले परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड के जरिए बधाई संदेश भेजे जाते थे लेकिन डिटिजल के इस दौर में ग्रीटिंग कार्ड मानों अतीत का हिस्सा हो चुके हैं। अब सोशल मीडिया के इस दौर में व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। आप भी अपने करीबियों को अलग अंदाज में ये खास मैसेज भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

Happy New Year 2023 Wishes and Shayari1-लक्ष्मी जी का हाथ हो

सरस्वती जी का साथ हो

गणेश जी का निवास हो

और देवताओं के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2023

2-जो साल गुजर गया गमों में,

उसको गुजर जाने दो

ये साल खुशियों का होगा

इसको उभरने दो।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

3-आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

Happy New Year 2023

4-मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है

दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

5-नए वर्ष में नई पहल हो

कठिन जिंदगी और सरल हो

नए वर्ष का उगता सूरज

सबके लिए सुनहरा पल हो

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

6-सूरज निकलता हैं पूरब की और से,

नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

7-बीते वर्ष की यादों के संग, आनेवाले कल के सपनों के संग,

हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन, रंगो से सजा रहे आपका जीवन, नववर्ष शुभ हो।

8-मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर,

पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभकामना.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited