Happy New Year Wishes for Friends, Family: नए साल का करो स्वागत..इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी के जरिए सबको कहें हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year 2023 Wishes Quotes Messages Images for Friends, Family And Teachers in Hindi: पुराना साल बीत चुका है और हम सब नए साल में प्रवेश कर चुके हैं। इस नववर्ष पर शानदार कोट्स, शायरी और एसएमएस लेकर आए हैं, जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और गुरुजनों को भेज नववर्ष की बधाई दे सकते हैं। साथ ही अध्यापकों से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर विशेज, कोट्स और शायरी दोस्तों, रिश्तेदारों और शिक्षकों के लिए
Happy New Year 2023 Wishes Quotes Messages Images for Friends, Family And Teachers in Hindi: साल 2022 बीत चुका है। हर तरफ नये साल को लेकर जश्न का (Happy New Year Wishes) माहौल है। इस दिन लोग एक दूसरे से गिले शिकवे भुलाकर जिंदगी की नई शुरुआत कर (Happy New Year Wishes For Teachers) सकते हैं। 31 दिसंबर के अगले दिन ना केवल महीना बदलेगा बल्कि साल बदल जाता है, लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। इस दिन लोग अपने घर को गुब्बारों से सजाते हैं और पार्टी करते हैं। उम्मीद है कि नया साल आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आएगा। साथ ही साल खत्म होने के साथ बुरा वक्त भी पीछे छूट जाएगा। इस मौके पर आप अपने दोस्तों, करीबियों व सगे संबंधियों को शुभकामनाएं भेज नववर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy New Year 2023 Wishes Quotes Messages for Friends, Family And Teachers In Hindi
- नव मन नव तन नव जीवन ले, आओ नूतन वर्ष मनाओ, नव पथ नव गति नव चाह लिए, नव आशा का हर्ष मनाओ। Happy New Year In Advance
- आप सभी को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
- आंखों में आपके सजे हैं सपने..
आंखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
Happy New Year Wishes
Happy New Year Wishes 2023 For Friends, नये साल पर दोस्तो को भेजें शानदार कोट्ससितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है,
हैप्पी न्यू ईयर 2023
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year Wishes
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
नया साल मुबारक हो
Happy New Year Wishes 2023 For Family, रिश्तेदारों को इन कोट्स से दें नये साल की बधाईये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो श्रींगार,
तुम खुश रहो आवाद रहो।
Happy New Year 2023
नए साल में नयी जिंदगी मिले आप को,
जीवन खुशिया देती रहे आप को।
Happy New Year 2023
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Yew Wishes For Teachers, नववर्ष पर शिक्षकों को इन कोट्स और एसएमएस से देंं शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार।
नया साल मुबारक हो
जो बनाये हमें इंसान और
दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं नववर्ष पर शत-शत प्रणाम।
गुरु करा दे पूरा हर अरमान,
महान ऐसे जानवर को बना दे इंसान,
सलाम गुरु की महिमा को
जो भर देते है मुर्दे में भी जान।
Happy New Year
स्कूल की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आते है वे दिन
नमन मेरा सब गुरुओं को
सदा अनुसरण करूं
जो आपने बताई बातें।
Happy New Year Sir
Happy New Year Shayari
- ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो,
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए,
लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो।
- नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे,
कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited