Happy New Year Wishes for Girlfriend, Boyfriend: मोहब्बत भरे कोट्स व शायरियों से गर्लफ्रैंड को कहें हैप्पी न्यू ईयर, बन जाएगा मूड
Happy New Year 2023 Wishes Quotes Messages Images for Girlfriend, Boyfriend in Hindi: नया साल अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन आप खूबसूरत कोट्स व शायरियों को भेज जिंदगीभर उसके साथ रहने का वादा कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए न्यू पर गर्लफ्रैंड को भेजने के लिए शानदार कोट्स और विशेज लेकर आए हैं।
हैप्पी न्यू ईयर विशेज, कोट्स और शायरी गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रैंड के लिए
Happy New Year 2023 Wishes Quotes Messages Images for Girlfriend, Boyfriend in Hindi: भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को। नये साल 2023 का आगाज हो गया है (Happy New Year wishes) है। ऐसे में हर तरफ जश्न देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि आने वाला नया साल आपके लिए बेहद खास रहेगा। दिसंबर से जनवरी आने के बाद ना केवल महीना बदलता है बल्कि पूरा साल बदल (Happy New Year Quotes Messages) जाता है।
एक नई तारीख कुछ नई आशाएं और उम्मीदें लेकर आती है, लोग कामना करते हैं कि साल बदलने के साथ उनक जीवन में खुशियों की बहार आ जाए, वर्षों से जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसे प्राप्त कर सकें। साथ ही साल खत्म होने के साथ बुरा वक्त भी पीछे छूट जाए। 31 दिसंबर को रात 12 बजने के साथ ही चारों ओर जश्न का माहौल बन गया है।
वहीं आप जिससे बेइंतहां मोहब्बत करते हैं, उससे अपने प्यार का इजहार करने के लिए भी ये दिन बेहद खास (Happy New Year Wishes for girlfriend) होता है। आप अपनी प्रेमिका से जिंदगीभर साथ रहने का वादा कर सकते हैं। उससे वादा कर सकते हैं कि, जीवन में कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आएं लेकिन आपका प्यार ऐसा ही बना रहेगा। बता दें यह दिन अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए भी बेहद खास हो जाता है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद आप अपनी हुस्न की परी को कुछ शानदार कोट्स, शायरी व विशेज भेजकर नववर्ष की बधाई दे सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए नववर्ष पर प्यार भरी शायरी व कोट्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ते ही आपकी गर्लफ्रैंड खुद को बेहद खास समझेगी तथा आपके प्रति उसका प्यार और भी बढ़ जाएगा।
Happy New Year Wishes For Girlfriend, इन कोट्स और शायरियों को भेज गर्लफ्रैंड को कहें हैप्पी न्यू ईयर- प्यार की परिभाषा हो....
तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो, क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो। Happy New Year My Love
- इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम हो....
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो। Love Uuh & Happy New Year
Happy New Year Wishes
- आओ प्यार के दीए जलाएं..
मौसम ठंड का आ गया आओ गर्मी फैलाते हैं, आ गया है नया साल आओ प्यार के दीए जलाते हैं। हैप्पी न्यू ईयर माय लव
- नववर्ष का यह त्यौहार
कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार के साथ यार, बधाई हो तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार। Happy New Year
Happy New Year Wishes for GF
ओ मेरे प्यार के पंछी....
ओ मेरे प्यार के पंछी क्या दूं तुम्हें नाम, कभी ना भूल पाऊं तुम्हें भले ही हो जाऊं गुमनाम। Love you Meri jaan & Happy New Year
- नये साल पर मेरा वादा है कि मेरा प्यार हर दिन बढ़ता जाएगा। नये साल की शुभकामनाएं
- आपने इस बार नया साल मेरे लिए खास बना दिया, 2023 में हम हमारे प्यार को और आगे बढ़ाएंगे, मेरा वादा है तुमसे मैं उम्रभर तुम्हे प्यार करूंगा। नया साल मुबारक
- मेरी प्यारी प्रेमिका के लिए नये साल की बधाई और शुभकामनाएं।
- डियर लव, इस मैसेज के जरिए मैं आपको नये साल की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं, आने वाला साल आपके जीवन को खुशियों और प्यार से भर दे
Happy New Year Wishes For Boyfriend, खूबसूरत कोट्स और शायरियों से बॉयफ्रैंड को दें नये साल की बधाईतेरे जैसा कोई न है.....
तेरे जैसा कोई न है
इस संसार में DEAR,
मैं बोलूं मेरी जान तुम्हें
Happy New Year
तुझे मुस्कुराता देखूं....
तुझे मुस्कुराता देखूं तो दिल खुश हो जाता है,
तुझे दर्द में देखूं तो मन उदास हो जाता है,
ऐसा है प्यार का जादू,
हैप्पी न्यू ईयर माय लव।
Happy New Year Wishes
हर साल आता है..
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी न्यू ईयर
एक जान और दो जिस्म हैं.....
हम एक जान और दो जिस्म हैं,
प्यार से जिंदगी भर के लिए बंधे हैं,
आपको नए साल की शुभकामनाएं मेरी जान।
Happy New Year My Love
Happy New Year Wishes
फीकी न पड़े तुम्हारे
आँखों की चमक...
कभी फीकी न पड़े तुम्हारे
आँखों की चमक और चेहरे की मुस्कान,
मुबारक हो तुम्हें नया साल
मेरी दिलरूबा मेरी जान।
Happy New Year My Love
- नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे,
कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई।
इन खूबसूरत कोट्स व शायरियों को भेज आप अपनी गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रैंड को नये साल की बधाई दे सकते हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited