Happy New Year 2023: इन मैसेज से करें अपने फेवरेट टीचर को न्यू ईयर विश
Happy New Year 2023 Wishes for Teacher: न्यू ईयर विश करने का समय आ गया है। इस मौके पर सभी लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेजते हैं, लेकिन विशेज भेजने के दौरान हमें अपने टीचर्स को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि उनका हमारे जीवन पर विशेष स्थान रहा है। आइये देखें कुछ नए अंदाज में उन्हें कैसे विश किया जा सकता है।
इन मैसेज से करें अपने फेवरेट टीचर को हैप्पी न्यू ईयर विश
Happy New Year 2023 Wishes Message for Teacher: न्यू ईयर का दिन जश्न से भरा ऐसा दिन है जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है। विश्वभर के कोने कोने से बच्चो बड़े दिन को अपने अंदाज में मनाते हैं, कोई घूमना पसंद करता है, कोई थिएटर जाना, कोई मनपसंद खाना पीना तो कोई अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ समय बिताना। लेकिन इस सबमें एक चीज कॉमन है और वह है एक दूसरे को विश करना। (Happy New Year 2023 Wishes) वैसे न्यू ईयर हो या कोई और इवेंट, हम सभी एक दूसरे को उस विशेष दिन की बधाई देने लगते हैं, लेकिन संदेश भेजने के दौरान हमें अपने टीचर्स को नहीं भूलना चाहिए। अपने फेवरेट टीचर को विश करने के लिए हमें कुछ हटकर करने की जरूरत है।
नए साल के मौके पर अपने टीचर को व्हाट्सअप या टेक्स्ट मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दें।
(1) अक्षर अक्षर हमें सिखातें,
हर शब्द का अर्थ समझातें,
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। Happy New Year 2023
(2) ज्ञान देने वाले गुरू का वंदन हैं
आपके चरणों की धूल भी चंदन है।
Happy New Year 2023
(3) जीवन पथ जहां शुरू होता है,
वहां राह दिखाने वाला गुरू होता है।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका अभिवादन। Happy New Year 2023
(4) जो बनाए हमें इंसान
दे सही गलत की पहचान
देश की उस शक्ति को
शत शत परिणाम
Happy New Year 2023
(5) कच्ची मिट्टी के जैसे मैं
भविष्य बनाने को था तत्पर
आपके ही ज्ञान से
मैं हुआ अपने भय से ऊपर
Happy New Year 2023
(6) स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढे़र सारी बधाई - Happy New Year 2023
(7) हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
नया साल मुबारक हो - Happy New Year 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited