Happy New Year 2024 Resolution Quotes: करीबियों का नया साल 2024 बनाएं खास, भेजें न्यू ईयर रेजोल्यूशन के शानदार कोट्स

Happy New Year 2024 Resolution Quotes in Hindi: करीबियों और दोस्तों को आप नए साल 2024 के रेजोल्यूशन कोट्स भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

Happy New Year Messages, Happy New Year 2024 Resolution Quotes, New Year Resolution Quotes

Happy New Year 2024 Resolution Quotes: न्यू ईयर रेजोल्यूशन के शानदार कोट्स।

Happy New Year 2024 Resolution Quotes: नया साल 2024 (New Year 2024) को आने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। अगले कुछ घंटों बाद हम साल 2024 (New Year) में एंटर कर लेंगे। नए साल को लेकर लोगों ने कई तरह के सपने सजाकर रखे हैं। खासतौर से कई लोग नए साल की शुरुआत के साथ कुछ न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year 2024 Resolution) लेते हैं और उन्हें सालभर पूरा करने की कोशिश करते हैं। आज नए साल 2024 को लेकर हम आपके साथ न्यू ईयर 2024 रेजोल्यूशन कोट्स (New Year 2024 Resolution Quotes) आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को भेजकर उनका नया साल और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।

तुम, मैं और ये नया साल, नए साल पर रोमांटिक अंदाज में पतिदेव से कहें हैप्पी न्यू ईयर, देखें न्यू ईयर 2024 शायरी, कोट्स, विशेज

न्यू ईयर 2024 रेजोल्यूशन कोट्स (Happy New Year 2024 Resolutions Quotes)

1. जीतने वाले कुछ अलग,

जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते

बस वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं।

नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं

2. अपनी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाने के लिए उठाएं कदम

नये साल पर रोजाना योग का लें संकल्प

नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं

3. नए वर्ष में नई पहल हो

कठिन जिंदगी और सरल हो

नए वर्ष का उगता सूरज

सबके लिए सुनहरा पल हो

हैप्पी न्यू ईयर 2024

4. है नहीं लक्ष्य आसान,

है नहीं लक्ष्य आसान,

सुख को पाना है तो,

अपने दुखों को कर दरकिनार,

नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. नया साल आपके लिए नई ताकत,

नई उम्मीद और नये सपने लेकर आए।

हैप्पी न्यू ईयर 2024

6. नया साल आपके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आए

आपके सपने हकीकत में बदल जाएं।

नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,

खुशियों का तिलक, सफलता का साया,

यही हो आपके नए साल का नया आयाम !

नए साल 2024 की बधाई आपको !

8. चलो इस साल अपनी तकदीर को नया मोड़ देते हैं

जीतोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं

नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं।

9. सभी के पास समान प्रतिभा नहीं होती,

लेकिन सभी के पास अपनी प्रतिभा,

विकसित करने का समान अवसर जरूर होता है।

नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

10. 2024 के रंगीन गुलाल से खुशियों को रंग लो,

प्यार के राग में जिंदगी को गाओ

आशा की किरणों से हर उम्मीद को जगाओ !

Happy New Year 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited