Happy New Year 2024 Wishes in Sanskrit: हैप्पी न्यू ईयर इन संस्कृत, न्यू ईयर संस्कृत ग्रीटिंग्स, नए साल पर संस्कृत में दें करीबियों को शुभकामनाएं

Happy New Year 2023 Wishes Sanskrit Shayari, Images, Messages, Naya Saal Mubarak Ho Shayari: लोग नए साल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हर किसी अपने अंदाज में इस खास पल का जश्न मनाने का सोचा होगा। हर कोई नए साल का का स्वागत नई उम्मीद और नई उमंग के साथ करता है। नए साल के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, चाहनेवालों और करीबियों को अपने अंदाज में बधाई देते हैं।

Happy 2024 Sanskrit wishes

Happy 2024 Sanskrit wishes

Happy New Year 2024 Wishes Sanskrit Shayari, Images, Messages: कुछ ही देर में साल 2023 खत्म होने वाला है। इसके साथ ही साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी। लोग नए साल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हर किसी अपने अंदाज में इस खास पल का जश्न मनाने का सोचा होगा। हर कोई नए साल का का स्वागत नई उम्मीद और नई उमंग के साथ करता है। नए साल के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, चाहनेवालों और करीबियों को अपने अंदाज में बधाई देते हैं। अगर आप अपने चाहने वालों को संस्कृत में बधाई देना चाहते हैं तो ये संस्कृत विशेज भेज सकते हैं। यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर विशेज इन संस्कृत, संस्कृत में कहें हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी न्यू विशेज इन संस्कृत।

1. आशासे यत् नववर्षं भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।

जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।

2. ब्रह्मध्वज नमस्तेऽस्तु सर्वाभीष्टफलप्रद। प्राप्तेऽस्मिन् संवत्सरे नित्यं मद्गृहे मङ्गलं कुरु॥

3. सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने। लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥

4. सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।

सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।

5. अवतु प्रीणातु च त्वां भक्तवत्सलः ईश्वरः।

नववर्षशुभकामनाः/शुभाशयाः/शुभाकाङ्क्षाः।

6.सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।

सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।

7.त्वं जीव शतं वर्धमान:।

जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।

नववर्ष 2024 हार्दिक्य: शुभकामना:

8.सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।

लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥

9.नववर्षं नवचैतन्यं ददातु

नववर्ष नवहर्षम् आनयतु।

10.दीर्घयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।

विजयः भवतु।।

नववर्ष 2024 शुभेच्छा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

    अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

    Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

    Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

    Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

    Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

    उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

    उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

    Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

    Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited